iQOO Z5 का नया मॉडल जल्द होगा लॉन्च, 6000mAh बैटरी समेत मिलेंगे ये शानदार फीचर्स
iQOO Z5 New Model TENAA listing आईक्यू जेड 5 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग पहले ही भारत में हो चुकी है. लेकिन अब कंपनी iQOO Z5 का नया स्मार्टफोन लेकर आ रही है। इसमें 6000mAh बैटरी के साथ कमाली की खूबियां मिलेंगी।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। iQOO Z5 TENAA Listing: iQOO का अपकमिंग स्मार्ट iQOO Z5 है। फोन को फोन सर्टिफिकेशन्स साइट TENAA पर लिस्ट कर दिया गया है। फोन को मॉडल नंबर V2188A के साथ पेश किया गया है। अपकमिंग फोन को iQOO Z5 का नया मॉडल कहा जा रहा है। फोन की लिस्टिंग के साथ ही फोन से जुड़ी डिटेल लीक हो गई हैं। जिसके मुताबिक फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि फोन को जल्द लॉन्च किया जाएगा। फोन में 6000mAh की बैटरी दी जा सकती है।
संभावित कीमत
बता दें कि iQOO ने सितंबर 2022 में iQOO Z5 को भारत में 23,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। हालांकि iQOO Z5 के नए वेरिएंट की कीमत में बदलाव देखने को मिल सकता है।
संभावित स्पेसिफिकेशंस
TENAA लिस्टिंग के मुताबिक नए iQOO Z5 मॉडल में 6.58 इंच FHD+ की TFT डिस्प्ले दी गई है, जिसका पिक्चर रेजोल्यूशन 1080x2408 पिक्सल होगा। फोन को MediaTek Dimensity 1300 SoC प्रोसेसर सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। फोन 12GB रैम और 128GB, 256GB इटरनल स्टोरेज सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा फोन को 512GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। फोन में एंड्रॉइड 12 बेस्ड iQOO UI स्किन सपोर्ट दिया जाएगा। फोन का वजन 202.8 ग्राम होगा। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और मैक्रो सेंसर दिया जा सकता है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए 6000mAh की बैटरी दी जाएगी। फोन 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।