Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्च हुए ये नए ईयरबड्स, सिंगल चार्ज पर चलेंगे 47 घंटे तक; कीमत करीब 2,400 रुपये

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 09:11 PM (IST)

    iQOO ने चीन में अपने नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं जिनमें शामिल हैं iQOO TWS Air 3 Pro ईयरबड्स और एक 10000mAh कैपेसिटी वाला पावर बैंक। ये ईयरबड्स 47 घंटे तक की बैटरी लाइफ 50dB तक का ANC और 12mm ड्राइवर्स के साथ आते हैं। साथ ही नया पावर बैंक 22.5W फास्ट चार्जिंग और इन-बिल्ट केबल के साथ आता है। कीमत भी काफी अफोर्डेबल है।

    Hero Image
    iQOO TWS Air 3 Pro को चीन में लॉन्च किया गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। iQOO TWS Air 3 Pro को गुरुवार को चीन में iQOO Z10 Turbo+ 5G स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया गया। ये TWS हेडसेट चार्जिंग केस के साथ मिलाकर 47 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने का दावा करता है। इसमें 12mm ड्राइवर्स हैं और ये 50dB तक के एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) को सपोर्ट करता है। कंपनी ने साथ में एक 10,000mAh लिथियम पॉलिमर बैटरी वाला पावर बैंक भी पेश किया है, जिसमें इन-बिल्ट केबल, L-शेप्ड यूएसबी टाइप-C पोर्ट डिजाइन और 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iQOO TWS Air 3 Pro और iQOO 22.5W 10,000mAh Power Bank की कीमत और उपलब्धता

    iQOO TWS Air 3 Pro की चीन में कीमत CNY 199 (लगभग 2,400 रुपये) रखी गई है। इसे Vivo चीन के ई-स्टोर से स्टार डायमंड व्हाइट और स्टार येलो कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। अगर इसे iQOO Z10 Turbo+ 5G के साथ खरीदा जाए तो इसकी कीमत CNY 159 (लगभग 1,900 रुपये) होगी।

    वहीं, iQOO का 22.5W 10,000mAh पावर बैंक स्टारी येलो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है और इसकी कीमत CNY 99 (लगभग 1,200 रुपये) है। इसे भी कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

    iQOO TWS Air 3 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

    iQOO TWS Air 3 Pro में ट्रेडिशनल इन-ईयर डिजाइन और सिलिकॉन ईयर टिप्स मिलती हैं। हर ईयरफोन में 12mm के डायनामिक ड्राइवर्स हैं और ये 50dB तक के अडाप्टिव ANC को सपोर्ट करता है, जिसमें ट्रांसपेरेंसी और माइल्ड मोड्स भी शामिल हैं। इसमें कॉल के दौरान नॉइज रिडक्शन के लिए तीन माइक्रोफोन दिए गए हैं।

    ये TWS हेडसेट DeepX 3.0 स्टीरियो साउंड टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है और बिल्ट-इन गेमिंग मोड के साथ 44ms तक की लो लेटेंसी देता है, जिससे ऑडियो लैग कम होता है। हेडसेट में Bluetooth 6.0, मल्टी-डिवाइस कनेक्टिविटी और SBC, AAC और LC3 ऑडियो कोडेक्स का सपोर्ट भी मिलता है।

    चार्जिंग केस के साथ मिलाकर iQOO TWS Air 3 Pro की बैटरी लाइफ 47 घंटे तक बताई गई है। ईयरबड्स अकेले 9.5 घंटे तक चल सकते हैं। इन्हें IP54 रेटिंग मिली है, जिससे ये धूल और पानी के छींटों से सुरक्षित रहते हैं। हर ईयरफोन का वजन लगभग 3.8 ग्राम है, जबकि केस सहित कुल वजन लगभग 38 ग्राम है।

    यह भी पढ़ें: पावर बैंक जैसी बैटरी वाला फोन ला सकती है Redmi, टिप्स्टर का दावा