Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iQOO Neo 10R भारत में 11 मार्च को होगा लॉन्च, 50MP कैमरा के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स

    Updated: Tue, 04 Feb 2025 12:19 PM (IST)

    iQOO Neo 10R स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च कन्फर्म हो चुका है। यह स्मार्टफोन भारत में 11 मार्च को लॉन्च होगा। आइकू का यह फोन ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले इसके स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कई जानकारी सामने आ चुकी हैं। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।

    Hero Image
    iQOO Neo 10R भारत में 11 मार्च को लॉन्च होगा।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। iQOO ने अपने नए iQOO Neo 10R स्मार्टफोन की भारत में लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है। यह आइकू के Neo लाइनअप का पहला R-सीरीज मॉडल होगा, जिसे कंपनी मिड रेंज सेगमेंट में लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहले यह फोन AnTuTu बेंचमार्क पर लिस्ट हो चुका है। इस दौरान इसने 1.7 मिलियन से अधिक स्कोर हासिल किया है। आइकू के इस फोन को Amazon और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iQOO Neo 10R भारत में कब लॉन्च होगा?

    iQOO Neo 10R भारत में 11 मार्च को लॉन्च होगा। इसके साथ ही कंपनी ने नया Raging Blue कलर वेरिएंट भी टीज किया है। यह फोन का डुअल-टोन फिनिश डिजाइन वाले iQOO Neo 10 की तरह दिखाई देता है। इसे कंपनी ने चीन में लॉन्च किया था। इस फोन के बैक पैनल में स्क्वायर शेप कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इसमें डुअल कैमरा सेंसर दिया जाएगा। फोन का प्राइमरी कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट करेगा।

    iQOO Neo 10R के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

    iQOO Neo 10R के संभावित स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कई तरह की रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। कुछ में बताया जा रहा है कि यह iQOO Z9 Turbo Endurance Edition का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। हालांकि, इसके डिजाइन में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे।

    • डिस्प्ले: 6.78-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले (144Hz रिफ्रेश रेट)
    • प्रोसेसर: Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट
    • रियर कैमरा: 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर + 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस
    • फ्रंट कैमरा: 16MP सेल्फी कैमरा
    • बैटरी और चार्जिंग: 6,400mAh बैटरी, 80W फास्ट चार्जिंग
    • रैम और स्टोरेज: 8GB + 128GB, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB

    यह भी पढ़ें: Apple ला रहा धमाकेदार Confetti फीचर, आसान और मजेदार होगा इनवाइट और मैसेज भेजना

    iQOO Neo 10R की संभावित कीमत

    अपकमिंग iQOO Neo 10R फोन को लेकर बताया जा रहा है कि इसे भारत में 30,000 रुपये तक की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। आइकू ने चीन में iQOO Z9 Turbo Endurance Edition स्मार्टफोन को 1,899 CNY (करीब 23,000 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया है। वहीं, iQOO Neo 9 Pro को भारत में 35,999 रुपये की स्टार्टिंग प्राइस पर लॉन्च किया गया है।

    यह भी पढ़ें: iPhone 16 की तरह इस खास बटन के साथ आएगा Nothing Phone 3a, जारी हुआ टीजर