Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Apple ला रहा धमाकेदार Confetti फीचर, आसान और मजेदार होगा इनवाइट और मैसेज भेजना

    Updated: Mon, 03 Feb 2025 07:30 PM (IST)

    Apple इन दिनों नए फीचर Confetti पर काम कर रहा है। इस फीचर की मदद से किसी इवेंट का इनवाइट भेजना और गेस्ट मैनेज करना यूजर्स के लिए आसान हो जाएगा। इस फीचर को Calendar या Messages ऐप में शामिल किया जा सकता है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इसके लिए अलग ऐप लॉन्च किया जा सकता है।

    Hero Image
    Confetti फीचर पर काम कर रहा है एपल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी Apple जल्द यूजर्स के लिए नया फीचर लॉन्च करने जा रही है। एपल के इस फीचर का नाम Confetti है। इसकी मदद से यूजर्स किसी इवेंट, पार्टी या मीटिंग के लिए आसानी से इनविटेशन भेज सकते हैं। इनविटेशन भेजने के साथ-साथ इस फीचर से यूजर्स गेस्ट को आसानी मैनेज कर पाएंगे। रिपोर्ट्स की माने तो Apple इस फीचर को Calendar या Messages ऐप में शामिल कर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Confetti क्या है?

    एपल के Confetti फीचर की मदद से यूजर्स इवेंट इनविटेशन भेजने सकते हैं। इसके साथ ही उनके लिए इवेंट में गेस्ट मैनेज करना भी आसान हो जाएगा। है। इस फीचर में मिलने वाली सुविधा के बारे में नीचे बता रहे हैं।

    • इनविटेशन भेजना
    • RSVP (कौन आ रहा है, कौन नहीं) ट्रैक करना
    • इवेंट डिटेल्स शेयर करना
    • गेस्ट्स के साथ सीधे कम्युनिकेशन करना

    क्या यह एक नया ऐप होगा?

    फिलहाल यह कन्फर्म नहीं है कि एपल अपकमिंग Confetti फीचर के लिए नया ऐप लाएगा या इसे मौजूदा Calendar या Messages ऐप में जोड़ेगा। कुछ रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा है कि इस फीचर को iCloud.com पर उपलब्ध कराया जा सकता है। यानी यूजर्स iPhone के साथ-साथ इसे iPad और Mac से भी एक्सेस कर सकते हैं।

    कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि कंपनी अपने इवेंट मैनेजमेंट टूल पर काम कर रही है। ऐसे में एपल जल्द ही Invites नाम से नया ऐप लॉन्च कर सकती है। इस ऐप में ही Confetti फीचर्स को शामिल किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: Microsoft Surface Pro और Surface लैपटॉप हुए लॉन्च, मिलता है लेटेस्ट Intel Core Ultra 2 प्रोसेसर

    GroupKit से कनेक्टिविटी

    Apple अपने इस अपकमिंग फीचर को GroupKit टेक्नोलॉजी से भी जोड़ सकता है। इससे यूजर्स इवेंट इनविटेशन को पहले के मुकाबले बेहतर तरीके से मैनेज कर सकेंगे। इसके साथ ही वे गेस्ट के साथ आसानी से इंटरैक्ट कर पाएंगे।

    Apple Intelligence भारत में जल्द होगा उपलब्ध

    Apple भारत में जल्द अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स रोलआउट करने वाला है। कंपनी ने एलान किया है कि Apple Intelligence फीचर्स भारत में अप्रैल से शुरू होंगी। इन फीचर्स को भारत में स्थानीय भाषा में एक्सेस किया जा सकेगा। संभव है एपल इन फीचर्स को अपकमिंग iOS 18.4 अपडेट के साथ रिलीज करें।

    यह भी पढ़ें: Realme ला रहा नया स्मार्टफोन, अल्ट्रा-स्मूथ परफॉर्मेंस का वादा; गेमिंग करने वालों के होंगे मजे