Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Microsoft Surface Pro और Surface लैपटॉप हुए लॉन्च, मिलता है लेटेस्ट Intel Core Ultra 2 प्रोसेसर

    माइक्रोसॉफ्ट में अपने लेटेस्ट Microsoft Surface Pro और Surface लैपटॉप लॉन्च कर दिए हैं। ये लैपटॉप लेटेस्ट Intel Core Ultra 2 प्रोसेसर के साथ मार्केट में उतारे गए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने पहली बार सरफेस का बिजनेस एडिशन लैपटॉप भी लॉन्च किया है जो 5जी कनेक्टिविटी के साथ रिलीज किया गया है। इनकी बिक्री 18 फरवरी से शुरू होगी।

    By Subhash Gariya Edited By: Subhash Gariya Updated: Mon, 03 Feb 2025 04:32 PM (IST)
    Hero Image
    Microsoft Surface Pro और Surface लैपटॉप लॉन्च हुए।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Microsoft Surface Pro और Surface लैपटॉप लेटेस्ट Intel Core Ultra Series 2 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो गए हैं। कंपनी के नए लैपटॉप पहले से बेहतर परफॉर्मेंस और कैपेबिलिटीज के साथ मार्केट में उतारे गए हैं। इसके साथ ही कंपनी पहली बार 5G कनेक्टिविटी के साथ बिजनेस एडिशन लैपटॉप भी लॉन्च किया है। यहां हम आपको माइक्रोसॉफ्ट के लेटेस्ट पेश किए लैपटॉप के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Microsoft Surface Pro, Surface की कीमत और सेल डेट

    Microsoft Surface Pro को कंपनी ने 1,499.99 डॉलर (करीब 1,30,000 रुपये) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। वहीं, Surface लैपटॉप की कीमत भी 1,499.99 डॉलर से शुरू होती है। इन दोनों मॉडल की बिक्री 18 फरवरी से शुरू होगी।

    Microsoft Surface Pro और Surface laptop की खूबियां

    डिस्प्ले: माइक्रोसॉफ्ट के Surface Pro में 13-इंच का PixelSense Flow डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 2880 × 1920 पिक्सल है। इस मॉडल को LCD और OLED पैनल ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और ब्राइटनेस 900 निट्स है। इसके साथ ही यह डिस्प्ले Dolby Vision IQ सर्टिफाइड है, जो Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन के साथ आती है। बात करें Surface की तो इसे 13.8-इंच और 15-इंच डिस्पले साइज के साथ लॉन्च किया गया है।

    परफॉर्मेंस: Microsoft Surface Pro और Surface दोनों ही लैपटॉप को Intel Core Ultra 7 268V प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही सरफेस के बिजनेस एडिशन को Qualcomm Snapdragon X Elite चिप के साथ मार्केट में उतारा गया है। रैम और स्टोरेज की बात करें तो दोनों ही मॉडल को 32GB तक की LPDDR5x RAM और 1TB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। 

    बैटरी बैकअप: माइक्रोसॉफ्ट के लेटेस्ट सरफेस प्रो लैपटॉप मॉडल को लेकर कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 14 घंटे का वीडियो प्लेबैक ऑफर करता है। वहीं, सरफेस मॉडल एक बार चार्ज होने पर 20 घंटे का बैकअप ऑफर करता है।

    कनेक्टिविटी: माइक्रोसॉफ्ट के इन लैपटॉप में USB Type-C पोर्ट के साथ Thunderbolt 4 पोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही Surface Connect पोर्ट और Surface Pro की-बोर्ड पोर्ट दिया गया है। इसमें Bluetooth 5.4, Wi-Fi 7 भी दिया गया है। इसके साथ ही बिजनेस एडिशन में यूजर्स को 5जी कनेक्टिविटी मिलती है।

    अन्य फीचर्स: वीडियो कॉलिंग के लिए इन लैपटॉप में 10MP का कैमरा सेंसर मिलता है। इसके साथ ही सिक्योरिटी के लिए नए सरफेस सीरीज में TPM 2.0 चिप भी मिलती है। इसके साथ ही ये BitLocker सपोर्ट, Microsoft Pluton टेक्नोलॉजी और NFC ऑथेंटिफिकेशन भी सपोर्ट करते हैं। इसके साथ ही इनमें डेडिकेटेड एनपीयू भी दिया गया है जो एआई प्रोसेसिंग और Copilot+ के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाते हैं।

    यह भी पढ़ें: Nuclear Battery: बार-बार चार्जिंग का इंझट खत्म, अब 50 साल तक चलेगी बैटरी