Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nuclear Battery: बार-बार चार्जिंग का इंझट खत्म, अब 50 साल तक चलेगी बैटरी

    Updated: Mon, 03 Feb 2025 03:55 PM (IST)

    चाइनीज स्टार्टअप कंपनी Betavolt ने 50 साल तक पावर बैकअप देने वाली बैटरी बनाने का दावा किया है। कंपनी का कहना है कि वह इस साल से 1W की बैटरी का प्रोडक्शन शुरू कर देगा। Betavolt की न्यूक्लियर एनर्जी सिस्टम पर आधारित इस बैटरी का साइज एक सिक्के के बराबर है जो 3V पावर डिलीवर करने की क्षमता रखती है।

    Hero Image
    50 साल तक चलेगी एटॉमिक एनर्जी बैटरी

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। टेक्नोलॉजी में लगातार होते इनोवेशन लोगों की लाइफस्टाइल को सरल करती जा रही है। अब एक चाइनीज स्टार्टअप कंपनी Betavolt ने बैटरी को लेकर हैरतअंगेज दावा किया है। उनका कहना है कि उन्होंने ऐसी बैटरी डेवलप की है, जो 50 साल तक पावर बैकअप देगी। यह बैटरी टेक्नोलॉजी किसी बड़े चमत्कार से कम नहीं है। यानी बैटरियों को बार-बार चार्ज करने की जरूरत नहीं होगी। यह आविष्कार एनर्जी स्टोरेज के तरीके को पूरी तरह से बदलकर रख देगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Betavolt का कहना है कि वह इस साल से 1W की बैटरी का प्रोडक्शन शुरू कर देगा। Betavolt का कहना है कि वह बैटरी इंडस्ट्री को पूरी तरह से बदल देगा। हालांकि, चाइनीज स्टार्टअप जिस टेक्नोलॉजी से बैटरी तैयार कर रहा उसकी खोज साल 1950 में ही हो चुकी थी।

    कॉम्पैक्ट साइज 

    Betavolt की न्यूक्लियर एनर्जी सिस्टम पर आधारित इस बैटरी का साइज काफी कॉम्पैक्ट है। इसका साइज 15x15x15 क्यूबिक मिलीमीटर है, जो एक सिक्के के बराबर है। भले इसका साइज छोटा हो लेकिन यह 3V पर 100MW की पावर डिलीवर कर सकती है। इस बैटरी के अंदर 63 न्यूक्लियर आइसोटॉप कॉम्पैक्ट रूप से स्थापित किए हैं। इसके साथ ही बैटरी में निकेल-63 की परत के साथ 10-माइक्रोन थिकनेस वाले डायमंड सेमीकंडक्टर का भी इस्तेमाल किया गया है।

    बैटरी की ड्यूरेबिलिटी और सेफ्टी की बात करें तो कंपनी का कहना है कि ये फायर और जर्क प्रूफ है। यह बैटरी माइनस 60 डिग्री सेल्सियस से 120 डिग्री सेल्सियस तक काम करती है। इस बैटरी के कॉम्पैक्ट साइज होने के चलते इसके कई यूनिट को आसानी से एक दूसरे में जोड़ा जा सकता है। इससे पावर डिलीवरी को और ज्यादा किया जा सकता है। इस बैटरी का इस्तेमाल एयरोस्पेस, मेडिकल, यूएवी, रोबोटिक्स, सेंसर, ड्रोन और एआई में आसानी से किया जा सकता है।

    चार्ज करने की जरूरत खत्म

    इस बैटरी में एनर्जी प्रोडक्शन के लिए एडवांस एटॉमिक सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है। इसके साथ ही इसकी एनर्जी डेंसिटीऔर लंबे समय तक इस्तेमाल करने की कैपेबिलिटी इसे दूसरे से ज्यादा बेहतर बनाते हैं। इस बैटरी का एक और फायदा यह है कि इसका पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव भी नहीं पड़ता है। बैटरी के क्षय हो जाने के बाद एटॉमिक आइसोटॉप नॉन-रिएक्टिव कॉपर (तांबे) में बदल जाते हैं। इस बैटरी का एक फायदा यह भी है कि इसे बार-बार चार्ज करने की जरूरत नहीं होगी।

    किन जगहों पर होगा इस्तेमाल

    एटॉमिक बैटरी का इस्तेमाल हेवी मशीनरी में होगा। स्मार्टफोन और गैजेट्स में इन बैटरियों का इस्तेमाल होने की संभावना कम ही है। इन डिवाइसेज की लाइफ काफी कम होती है। ऐसे में एटॉमिक पावर्ड बैटरियों का इस्तेमाल ड्यूरेबल मशीनरी में किए जाने की उम्मीद है।

    सेलुलर बैटरी को 12-24 वोल्ट में काम करने के लिए तैयार किया गया है। ऑटोमेटिव सेक्टर में ये बैटरियां इलेक्ट्रिक कार और ट्रक को पावर देने के लिए इस्तेमाल हो सकती हैं। इसके साथ इन बैटरी का इस्तेमाल इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन और दूसरे मशीनों को पावर देने के लिए भी किया जा सकता है। ये बैटरियां ट्रेडिशनल एनर्जी सोर्स पर निर्भरता कम करने में मददगार साबित होगी।

    यह भी पढ़ें: छा गया BSNL! सिर्फ 99 रुपये में ऑफर कर रहा तगड़ा प्लान, मिलते हैं शानदार फायदे