Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छा गया BSNL! सिर्फ 99 रुपये में ऑफर कर रहा तगड़ा प्लान, मिलते हैं शानदार फायदे

    Updated: Mon, 03 Feb 2025 12:45 PM (IST)

    अगर आप बीएसएनएल की सिम को सेकेंडरी सिम के तौर पर यूज करते हैं तो आपके लिए 99 रुपये वाला प्लान बेस्ट हो सकता है। BSNL के 99 रुपये वाले प्लान में 17 दिन की वैलिडिटी ऑफर की जाती है। इसमें केवल अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। दूसरी तरफ सिम को एक्टिव रखने के लिए एयरटेल-जियो के प्लान महंगे हैं।

    Hero Image
    हम 99 रुपये वाले की डिटेल यहां बताने वाले हैं।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। महंगे रिचार्ज प्लान से राहत पाना चाहते हैं, तो BSNL का एक प्लान आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। सरकारी कंपनी यूं तो कई किफायती प्लान ऑफर करती है, लेकिन कुछ ऐसे प्लान हैं, जो उन लोगों के लिए सही हैं, जिन्हें कम पैसे में अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे बेनिफिट चाहिए। इस प्लान के बाद जियो और एयरटेल के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। हम 99 रुपये वाले की डिटेल यहां बताने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    17 दिन की वैलिडिटी

    BSNL के 99 रुपये वाले प्लान में 17 दिन की वैलिडिटी ऑफर की जाती है। इसमें केवल अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। अगर आप बीएसएनएल की सिम को सेकेंडरी सिम के तौर पर इस्तेमाल करते हैं, तो यह आपके लिए ये सही प्लान हो सकता है। कम खर्च में सिम को एक्टिव रखने वालों के लिए सरकारी कंपनी का यह प्लान बेस्ट है।

    एयरटेल-जियो मुश्किल में

    दूसरी तरफ सिम को एक्टिव रखने के लिए एयरटेल-जियो के प्लान महंगे हैं। अगर आप जियो या एयरटेल की सिम को सेकेंडरी सिम के तौर पर इस्तेमाल करते हैं, तो उसमें ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ता है। लेकिन बीएसएनएल के साथ ऐसा नहीं है।

    यह भी पढ़ें- Jio का सबसे सस्ता प्लान आया वापस, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा-SMS सबकुछ मिलता है इस पैक में; जानें कीमत

    BSNL 215 रुपये वाला प्लान

    बीएसएनएल 30 दिन की वैलिडिटी के लिए 215 रुपये में प्लान ऑफर करता है। इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉल, अनलिमिटेड डेटा (2GB खत्म होने के बाद), 100 एसएमएस प्रतिदिन, हार्डी गेम्स, Gameon और Astrotell, Gameium, Lystn Podocast, Zing Music+ WOW Entertainment और बीएसएनएल ट्यून मिलता है।

    जियो का 189 रुपये वाला प्रीपेड

    रिलायंस जियो का 189 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 28 दिनों की सर्विस वैलिडिटी के साथ आता है। ये प्लान 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 300 SMS यूजर्स को ऑफर करता है। इस प्लान के साथ ग्राहकों को जियोसिनेमा, जियोटीवी और जियोक्लाउड सब्सक्रिप्शन्स मिलते हैं। FUP (फेयर यूसेज पॉलिसी) डेटा की लिमिट के बाद, स्पीड 64 Kbps तक कम हो जाती है।

    इस समय जियो का सबसे किफायती पैक है। ग्राहक अल्टरनेट तौर पर 199 रुपये वाले प्लान को चुन सकते हैं। ये प्लान 18 दिनों की सर्विस वैलिडिटी, 1.5GB डेली डेटा और डेली 100 SMS ऑफर करता है।

    यह भी पढ़ें- Gmail Tricks: परेशान होने की जरूरत नहीं! चुटकियों में खाली कर सकते हैं जीमेल की स्टोरेज