Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme ला रहा नया स्मार्टफोन, अल्ट्रा-स्मूथ परफॉर्मेंस का वादा; गेमिंग करने वालों के होंगे मजे

    Updated: Mon, 03 Feb 2025 05:11 PM (IST)

    Realme भारत में नया स्मार्टफोन लेकर आ रहा है। कंपनी ने अपकमिंग फोन को फ्लिपकार्ट के जरिये टीज किया है। टीजर से पता चला है कि अपकमिंग डिवाइस गेमिंग के शौकीनों को ध्यान में रखकर लाया जा रहा है। इसमें पावरफुल प्रोसेसर और बड़ी बैटरी जैसी खूबियां मिलेंगी। इसे फरवरी के अंत तक इंडिया में लॉन्च किया जा सकता है।

    Hero Image
    Realme जल्द ला रहा है नया स्मार्टफोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Realme ने रियलमी P3 सीरीज के तहत भारतीय मार्केट के लिए realme P3 Pro स्मार्टफोन को टीज करना शुरू कर दिया है। इसे पिछले साल लॉन्च किए गए रियलमी पी2 प्रो के सक्सेसर के तौर पर लाया जा रहा है। इसमें कई अपग्रेड फीचर्स दिए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीजर में फोन के गेमिंग फीचर्स पर जोर दिया गया है। कंपनी आज दिल्ली में फोन के लिए रियलमी 'गेमिंग स्ट्रैटेजी' इवेंट भी आयोजित कर रही है। रियलमी ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वह बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया सीरीज (BGIS) 2025 और बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया प्रो सीरीज (BMPS) 2025 के लिए आधिकारिक स्मार्टफोन पार्टनर होगा। इसकी अवेलेबिलिटी फ्लिपकार्ट के जरिये कन्फर्म हो गई है।

    अल्ट्रा-स्मूथ परफॉर्मेंस का वादा

    रियलमी जीटी 7 प्रो BGIS 2025 के लिए ऑफिशियल फोन है। कुछ समय पहले कंपनी ने अपने गेमिंग-फोक्स्ड लाइनअप में इस डेवलपमेंट की ओर इशारा किया था। कंपनी ने पुष्टि की है कि रियलमी पी3 प्रो में GT बूस्ट की सुविधा होगी, जो फास्ट स्पीड और अल्ट्रा-स्मूथ परफॉर्मेंस का वादा करता है। यह बीजीएमआई टूर्नामेंट में अल्टीमेट एज कंपटीशन ऑफर करता है।

    स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 मिल सकता है प्रोसेसर

    फिलहाल, इस फोन के स्पेसिफिकेशन की डिटेल सामने नहीं आई है, लेकिन पहले की रियलमी पी सीरीज के आधार पर देखें तो इसमें रियलमी 14 प्रो सीरीज के जैसे ही स्पेसिफिकेशन होने की संभावना है। रियलमी 14 प्रो+ में लेटेस्ट रियलमी 14 प्रो+ के समान स्पेसिफिकेशन हो सकते हैं। उम्मीद कर सकते हैं कि फोन स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 SoC प्रोसेसर से लैस होगा।

    फरवरी के लास्ट में लॉन्च की उम्मीद

    आने वाले दिनों में रियलमी पी3 प्रो के बारे में और अधिक जानकारी मिलेगी। जिसमें लॉन्च की तारीख भी शामिल है। स्मार्टफोन के फरवरी के अंत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

    Realme P2 Pro 5G के स्पेक्स

    अगर Realme P2 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इसमें Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट दिया गया है। ऑक्टा-कोर प्रोसेसर को Adreno 710 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। इसमें 80W सुपरवूक चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,200mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 6.7 इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले है, जो 2412x1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन और 120Hz तक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है।

    यह भी पढ़ें- Microsoft Surface Pro और Surface लैपटॉप हुए लॉन्च, मिलता है लेटेस्ट Intel Core Ultra 2 प्रोसेसर