Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 16 की तरह इस खास बटन के साथ आएगा Nothing Phone 3a, जारी हुआ टीजर

    Updated: Tue, 04 Feb 2025 11:45 AM (IST)

    Nothing Phone 3a series की लॉन्चिंग भारत में 4 मार्च को जाएगी। फिलहाल कंपनी ने X पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें सीरीज के एक फोन का टीजर इमेज है। इस इमेज में फोन के एक साइड को देखा जा सकता है। यहां एक खास बटन दिखाई दे रहा है। टीजर कैप्शन से ये माना जा सकता है कि ये कैमरे को एक्टिवेट करने के लिए होगा।

    Hero Image
    Nothing Phone 3a सीरीज को 4 मार्च को भारत में लॉन्च किया जाएगा।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Nothing Phone 3a सीरीज 4 मार्च को लॉन्च होने वाली है। इसकी डेब्यू से पहले, ब्रिटिश ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर (OEM) ने पुष्टि किए गए फोन्स में से एक का टीजर शेयर किया है जो एक नए बटन को शामिल करने का हिंट देता है। ये एक क्विक शटर हो सकता है, जिससे कैमरा एक्टिवेट होगा। ऐसा ही कैमरा कंट्रोल बटन iPhone 16 मॉडल में दिया गया था। आपको बता दें कि Phone 3a series के तहच Nothing Phone 3a के साथ प्रो वेरिएंट भी लॉन्च हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nothing Phone 3a Series पर कैमरा बटन

    X(पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में, नथिंग ने एक टीज़र शेयर किया जो फोन के साइड प्रोफाइल की एक झलक दिखाता है। पावर बटन के नीचे एक नया बटन लगा हुआ दिखाई दे रहा है। फिलहाल कंपनी ने इस बटन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। लेकिन, ये माना जा रहा है कि ये कैमरे के लिए होगा। अगर Nothing दूसरे ब्रांड की तरह इस बटन को कस्टमाइज करता है। तो इस बटन के सिंगल प्रेस से कैमरा एक्टिवेट हो सकता है। वहीं, इसे दोबारा प्रेस होने से फोटो क्लिक होगी।

    हालांकि, कुछ फैंस का कहना है कि इस बटन का कुछ और भी फंक्शन हो सकता है। एक थ्योरी में इसे अलर्ट स्लाइडर बताया जा रहा है। ऐसा वनप्लस के फोन्स में देखने को मिलता है। एक बात ध्यान रखने वाली ये भी है कि कंपनी AI पर भी बड़ा दांव लगा रही है। ऐसे में ये Nothing Phone 3a के वॉयस असिस्टेंट को एक्टिव करने के लिए भी हो सकता है।

    एक अनुमान ये भी है कि ये मल्टीपल एक्शन के लिए मल्टी-पर्पज टॉगल हो सकता है। ऐसा बटन iPhone में मिलता है, जिसे फोन को साइलेंट करने, फ्लैशलाइट एक्टिव करने, फोकस मोड चेंज करने और कैमरा ओपन करने जैसे काम करने के लिए सेट किया जा सकता है।

    हालांकि, ये केवल अनुमान है। इस बटन का असल काम फोन की लॉन्चिंग के बाद ही सामने आ पाएगा। Nothing Phone 3a series की लॉन्चिंग 4 मार्च को की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: सावधान! AI से बनाई बच्चों की 'आपत्तिजनक' तस्वीर तो खैर नहीं, इस देश ने बनाया कानून