iQOO Neo 10 कल होगा लॉन्च, फीचर्स देख कहेंगे 'यही तो चाहिए था!'
iQOO Neo 10 स्मार्टफोन भारत में 26 मई को लॉन्च होने जा रहा है। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 1.5K AMOLED स्क्रीन है। यह स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 प्रोसेसर और 7000mAh बैटरी से लैस होगा। फोन में 50-मेगापिक्सल का कैमरा और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। iQOO Neo 10 की कीमत 35 हजार रुपये से कम होने की उम्मीद है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। iQOO कल यानी 26 मई को अपना नया iQOO Neo 10 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने पहले ही टीजर जारी करते हुए हैंडसेट के कई खास फीचर्स का खुलासा कर दिया है। iQOO Neo 10 में 144Hz रिफ्रेश रेट और 1.5K AMOLED स्क्रीन देखने को मिलने वाली है। इतना ही नहीं यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 प्रोसेसर से लैस होगा। इसके साथ ही डिवाइस में 7,000mAh की तगड़ी बैटरी भी मिलने वाली है। चलिए फोन के हर एक फीचर और लॉन्च डिटेल्स के बारे में विस्तार से जानते हैं...
iQOO Neo 10 की लॉन्च डेट एंड टाइम
iQOO Neo 10 भारत में कल यानी 26 मई को लॉन्च होगा। यह डिवाइस कल दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। आप iQOO के YouTube चैनल पर इवेंट का लाइवस्ट्रीम देख पाएंगे।
iQOO Neo 10 की संभावित कीमत
iQOO Neo 10 की भारत में कीमत 35 हजार रुपये से कम होने की उम्मीद है। हालांकि कल फोन लॉन्च होने पर इसकी सही कीमत का पता चल जाएगा। हैंडसेट Amazon और iQOO ई-स्टोर के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
iQOO Neo 10 के संभावित स्पेसिफिकेशन
आगामी Neo 10 के कई फीचर्स और स्पेसिफिकेशन कंपनी ने पहले ही टीज़ कर दिए हैं। कंपनी ने पहले ही iQOO Neo 10 की तस्वीरें शेयर कर दी जिससे पता चलता है कि डिवाइस दो कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। iQOO Neo 10 में 1.5K, 144Hz रिफ्रेश रेट और 5,500nits पीक ब्राइटनेस वाली AMOLED डिस्प्ले मिलेगी। लीक्स के मुताबिक डिवाइस में 6.78 इंच का LTPO पैनल हो सकता है।
पावरफुल चिपसेट
डिवाइस स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 चिपसेट से लैस होगा। इसमें iQOO का सुपरकंप्यूटिंग चिप Q1 भी मिलेगा जिसके साथ LPDDR5x रैम और UFS 4.1 स्टोरेज मिलेगी। iQOO Neo 10 में 7,000mm का बड़ा कूलिंग चैंबर मिल सकता है, जो फोन को हीट होने से रोकेगा। कंपनी का दावा है कि यह इस सेगमेंट का एकमात्र ऐसा फोन है जो 144fps गेमिंग को सपोर्ट करता है।
iQOO Neo 10 के संभावित कैमरा फीचर्स
iQOO Neo 10 में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल का Sony IMX882 प्राइमरी रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए डिवाइस में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा होगा।
खास बात यह है कि फ्रंट और रियर दोनों कैमरे 60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग ऑफर करेंगे। इतना ही नहीं डिवाइस में 7,000mAh की बैटरी और 120W फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
यह भी पढ़ें: 16GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च होगा iQOO Neo 10, डुअल-चिप और इतने तगड़े फीचर्स!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।