16GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च होगा iQOO Neo 10, डुअल-चिप और इतने तगड़े फीचर्स!
iQOO Neo 10 भारत में अगले हफ्ते लॉन्च होने वाला है जिसके फीचर्स Amazon पर टीज किए गए हैं। 26 मई को लॉन्च होने वाला यह फोन 40000 रुपये से कम का होगा। इसमें 120W चार्जिंग सपोर्ट है जो 19 मिनट में 0 से 50% चार्ज कर सकता है। यह 16GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आएगा।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। iQOO Neo 10 भारत में ऑफिशियल तौर पर अगले हफ्ते लॉन्च होने जा रहा है और इसके ज्यादातर फीचर्स Amazon लैंडिंग पेज पर पहले ही टीज किए जा चुके हैं। देश में यह फोन 26 मई को लॉन्च होगा। डिवाइस की कीमत मिड-रेंज सेगमेंट में होने की उम्मीद है क्योंकि ब्रांड ने पहले ही कंफर्म कर दी है कि यह 40,000 रुपये से कम में आ सकता है। इसके अलावा, इसमें 120W चार्जिंग सपोर्ट होने की भी पुष्टि की गई है जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह डिवाइस को सिर्फ 19 मिनट में 0 से 50 परसेंट तक चार्ज कर सकता है।
40,000 से कम कीमत में इतना कुछ!
इतना ही नहीं यह डिवाइस इंडस्ट्री में पहली बार 16GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ 40,000 से कम कीमत में आ रहा है, जो मल्टीटास्किंग और कंटेंट क्रिएशन के लिए ज्यादा रैम और स्टोरेज की डिमांड करने वाले पावर यूजर्स के लिए बेस्ट डिवाइस हो सकता है। iQOO Neo 10 16GB LPDDR5X अल्ट्रा रैम और UFS 4.1/3.1 स्टोरेज से लैस हो होगा, जो ऐप्स और डिमांडिंग वर्कफ्लो में जबरदस्त स्पीड, रिस्पॉन्सिव परफॉरमेंस ऑफर करेगा।
iQOO Neo 10 में डुअल-चिप
बता दें कि डिवाइस को 2.42 मिलियन से ज्यादा का AnTuTu स्कोर मिला है, जो इसे अपने सेगमेंट का सबसे फास्ट स्मार्टफोन बना देता है। परफॉर्मेंस पावर हाउस iQOO Neo 10 में डुअल-चिप आर्किटेक्चर देखने को मिलने वाला है, जिसमें Snapdragon® 8s Gen 4 और iQOO का सुपर कंप्यूटिंग चिप Q1 मिलेगा। यह जोड़ी फ्लैगशिप-ग्रेड स्पीड, थर्मल स्टेबिलिटी और रियल वर्ल्ड में मल्टीटास्किंग एफिशिएंसी ऑफर करेगा।
GPU कैपेबिलिटी SD 8 Gen 3 Elite के बराबर
TSMC 4nm पर बने Snapdragon 8s Gen 4 अपने पिछले चिपसेट की तुलना में 31% बेहतर CPU और 49% बेहतर GPU ऑफर करता है, जिसमें GPU कैपेबिलिटी Snapdragon 8 Gen 3 Elite के बराबर हैं। Q1 चिप लगातार फ्रेम रेट, बेहतर थर्मल कंट्रोल देता है, जो स्ट्रीमिंग प्लेबैक को 30 FPS से 60 FPS तक बढ़ाता है। साथ ही डिवाइस में 1.5K रेजोल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट, 5500 निट्स पीक ब्राइटनेस और 3,000Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।