iQOO का 'ऑल-राउंडर' फोन 26 मई को होगा लॉन्च, 7000mAh बैटरी समेत मिलेंगे ये जबरदस्त फीचर्स!
iQOO ने अपने नए ऑल-राउंडर फोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। दरअसल कंपनी 26 मई को iQOO Neo 10 लॉन्च करने जा रही है जिसमें 7000mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। डिवाइस मिड-रेंज प्राइस सेगमेंट में आने वाला है। डिवाइस 144FPS ऑफर कर सकता है जिससे गेमिंग में काफी मजा आएगा। चलिए जानें फोन में क्या-क्या रहेगा खास...

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ वक्त से ऐसा कहा जा रहा है कि Neo 10R स्मार्टफोन के बाद अब iQOO Neo 10 जल्द ही लॉन्च हो सकता है। वहीं, अब कंपनी ने इस नए iQOO Neo 10 की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह स्मार्टफोन भारत में 26 मई 2025 को लॉन्च होने जा रहा है, जो मिड-रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में कुछ दमदार फीचर्स और पेश कर सकता है।
iQOO ने सुपरकंप्यूटिंग चिप Q1 और स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 की डुअल-चिप पावर के साथ स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस स्पेसिफिकेशन को भी कंफर्म कर दिया है। इसलिए अगर आप परफॉर्मेंस-सेंट्रिक स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं, तो आपको iQOO Neo 10 के लॉन्च का इंतजार जरूर करना चाहिए।
iQOO Neo 10 की लॉन्च डिटेल्स
भारत में iQOO Neo 10 ऑफिशियल तौर पर 26 मई 2025 को लॉन्च होने जा रहा है। यह भारत का पहला ऐसा स्मार्टफोन होने वाला है जो स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 प्रोसेसर से लैस होगा। इसके साथ ही यह फोन सुपरकंप्यूटिंग चिप Q1 के साथ डुअल चिप कैपेबिलिटी भी लाएगा।
iQOO का कहना है कि यह डिवाइस ऑलराउंडर होने वाला है जो नेक्स्ट लेवल परफॉर्मेंस लेकर आएगा। लॉन्च के बाद डिवाइस को आप Amazon.in, iQOO.com और अन्य ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीद सकेंगे। हालांकि डिवाइस के कुछ संभावित फीचर्स सामने आए हैं।
India’s first smartphone with Snapdragon 8s Gen 4! 🚀
Gear up: Power-packed performance ahead.#iQOONeo10 #DualChipPower pic.twitter.com/UjgN5tpFSl
— Nipun Marya (@nipunmarya) May 8, 2025
iQOO Neo 10 के संभावित फीचर्स
लीक्स में सामने आई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि iQOO का ये नया डिवाइस iQOO Z10 Turbo प्रो जैसे फीचर्स ऑफर कर सकता है, जिसे पहले चीन में लॉन्च किया जा चुका है। इसलिए हमें iQOO Neo 10 में 6.78-इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है।
खास लिक्विड कूलिंग सिस्टम
गेमिंग लवर्स के लिए यह डिवाइस 144FPS ऑफर कर सकता है जो गेमिंग का मजा बढ़ा देगा। डुअल चिप पावर के साथ स्मार्टफोन में थर्मल मैनेजमेंट के लिए 7K VC लिक्विड कूलिंग सिस्टम देखने को मिल सकता है। यानी आपको गर्मी में भी फोन के साथ तगड़ी परफॉर्मेंस मिल सकती है।
7000mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग
फोटोग्राफी पसंद करने वालों के लिए iQOO Neo 10 डुअल कैमरा सेटअप ऑफर करेगा जिसमें Sony LYT-600 सेंसर वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिल सकता है। सामने की तरफ फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। इतना ही नहीं ये डिवाइस 7000mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट कर सकता है जो इसे एक 'ऑल-राउंडर' फोन बना देगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।