iQOO फिर मचाएगा धमाल! ला रहा Snapdragon 8 इलीट प्रोसेसर और 7000mAh बैटरी वाला ये फोन
iQOO Neo 10 Pro Plus जल्द ही लॉन्च हो सकता है जिसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट और 7000mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है। डिवाइस को हाल ही में गीकबेंच लिस्टिंग में स्पॉट किया गया है और अब Weibo पर एक जाने-माने टिपस्टर ने इस अपकमिंग फ्लैगशिप के बारे में कुछ जानकारी शेयर की है। चलिए जानें फोन के कुछ संभावित फीचर्स

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। iQOO ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना नया Neo 10R स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो मिड-रेंज लाइनअप में पेश किया गया है। इसके बाद कंपनी iQOO Neo 10 भी पेश करने की तैयारी में है। वहीं अब ऐसी चर्चा भी हो रही है कि कंपनी iQOO Neo 10 Pro Plus नाम से एक हाई-एंड वर्जन भी लॉन्च करने जा रहा है। डिवाइस को हाल ही में गीकबेंच लिस्टिंग में स्पॉट किया गया है और अब Weibo पर एक जाने-माने टिपस्टर ने इस अपकमिंग फ्लैगशिप के बारे में कुछ जानकारी शेयर की है। चलिए इसके बारे में जानते हैं...
iQOO Neo 10 Pro Plus कब तक होगा लॉन्च?
iQOO Neo 10 Pro Plus इस महीने के एंड तक चीन में लॉन्च हो सकता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट होने वाला है। इस बात की जानकारी गीकबेंच डेटाबेस लिस्टिंग से सामने आई है। यह डिवाइस मॉडल नंबर V2463A के तहत लिस्टिंग में सिंगल-कोर स्कोर 3,082 और मल्टी-कोर स्कोर 9,341 देखा गया है। इस स्कोर से पता चलता है कि डिवाइस में स्नैपड्रैगन 8 एलीट हो सकता है।
16GB रैम और फ्लैट स्क्रीन
इसके साथ ही डिवाइस में 16GB रैम मिल सकती है और फोन आउट ऑफ दी बॉक्स Android 15-बेस्ड Funtouch OS 15 के साथ आ सकता है। डिस्प्ले की बात करें तो डिवाइस 2K रिजाल्यूशन वाला फ्लैट पैनल ऑफर कर सकता है। स्क्रीन में एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल सकता है।
7,000mAh की बड़ी बैटरी
बैटरी के मामले में भी फोन बड़े अपग्रेड ला सकता है। लीक्स में कहा जा रहा है कि iQOO Neo 10 Pro Plus में 7,000mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है, जो हमने हाल ही में लॉन्च किए गए iQOO Z10 Turbo सीरीज में भी देखी थी। इतना ही नहीं डिवाइस 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी ऑफर कर सकता है, जिसकी पुष्टि भी 3C सर्टिफिकेशन लिस्टिंग से हुई है।
डुअल-कैमरा सेटअप
iQOO Neo 10 Pro Plus के कैमरा फीचर्स की बात करें तो डिवाइस डुअल-कैमरा सेटअप ऑफर कर सकता है। डिवाइस में OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर हो सकता है, जिसे 50-मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ पेश किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।