IPL 2019: रिलायंस Jio के नए प्लान में लंबी वेलिडिटी के साथ मिल रहा है 102GB डाटा
रिलायंस Jio ने 251 रुपये की कीमत में एक नया प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 2GB डाटा का लाभ मिलता है। इस प्लान को आप माई जियो ऐप के जरिए चुन सकते हैं।
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। IPL 2019 को भुनाने के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने हाल ही में 199 रुपये और 499 रुपये के प्लान लॉन्च किए थे। इन प्लान्स में यूजर्स को रोजाना 1GB डाटा ऑफर किया जा रहा है। इसकी चुनौती में रिलायंस Jio ने 251 रुपये की कीमत में एक नया प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 2GB डाटा का लाभ मिलता है। इस प्लान को आप माई जियो ऐप के जरिए चुन सकते हैं। आइए, जानते हैं इस प्लान के बारे में
Jio 251 रुपये का प्लान
रिलायंस Jio का यह एक डाटा सेंट्रिक प्लान है। इसमें आपको कुल 102GB डाटा का लाभ रोजाना 2GB डाटा की दर से मिलता है। अगर आपने 2GB डाटा का इस्तेमाल कर लिया है तो आपको 64Kbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा का लाभ मिलता है। आपको बता दें कि यह एक डाटा ओनली प्लान है, इसमें आपको वॉयस कॉलिंग और फ्री एसएमएस का बेनिफिट नहीं मिलता है। इस प्लान को आप अपने मौजूदा प्लान के साथ एड ऑन के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, डाटा का इस्तेमाल आप नेशनल रोमिंग के दौरान भी कर सकते हैं। इस प्लान में आपको 51 दिनों की वेलिडिटी मिलती है।
अगर आप रिलांयस जियो का वॉयस कॉलिंग और डाटा एक साथ लेना चाहते हैं तो अन्य प्रीपेड प्लान्स भी उपलब्ध हैं। इनमें से 198 रुपये और 398 रुपये वाले प्लान यूजर्स काफी पसंद करते हैं। इसके अलावा लंबी वैलिडिटी वाले प्लान की बात करें तो 999 रुपये के प्लान में आपको 84 दिनों की वैलि़डिटी का लाभ मिलता है। 90 दिनों की वैलिडिटा वाला प्लान 399 रुपये में उपलब्ध है। इसमें आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 फ्री एसएमएस के साथ ही 1.5GB डाटा का लाभ मिलता है। 198 रुपये और 398 रुपये वाले प्लान में आपको रोजाना 2GB डाटा का लाभ मिलता है। 198 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है, जबकि 398 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 70 दिनों की है। इन दोनों प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोजाना 100 फ्री एसएमएस का लाभ मिलता है।
ये भी पढ़ें:
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।