Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस iPhone को नहीं मिलेगा लेटेस्ट iOS 18 अपडेट, लिस्ट में पहले ही चेक कर लें अपने डिवाइस का नाम

    एपल ने अपने यूजर्स के लिए नेक्स्ट जनरेशन आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18 पेश कर दिया है। कंपनी का कहना है कि ऑपरेटिंग सिस्टम का लेटेस्ट वर्जन कस्टमाइजेशन ऑप्शन रिडिजाइन फोटो ऐप एपल इंटेलिजेंस और पर्सनल इंटेलिजेंस सिस्टम के साथ लाया जा रहा है। iOS 18 का डेवलपर बीटा Apple Developer Program के जरिए उपलब्ध होगा। वहीं पब्लिक बीटा अगले महीने से Apple Beta Software Program के साथ पेश होगा।

    By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Tue, 11 Jun 2024 06:30 PM (IST)
    Hero Image
    इस iPhone को नहीं मिलेगा लेटेस्ट iOS 18 अपडेट

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एपल ने अपने यूजर्स के लिए नेक्स्ट जनरेशन आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18 पेश कर दिया है।

    कंपनी का कहना है कि ऑपरेटिंग सिस्टम का लेटेस्ट वर्जन कस्टमाइजेशन ऑप्शन, रिडिजाइन फोटो ऐप, एपल इंटेलिजेंस और पर्सनल इंटेलिजेंस सिस्टम के साथ लाया जा रहा है।

    iOS 18 का डेवलपर बीटा Apple Developer Program के जरिए उपलब्ध होगा। वहीं, पब्लिक बीटा अगले महीने से Apple Beta Software Program के साथ पेश होगा।

    सभी आईफोन के लिए नहीं आएगा ओएस अपडेट

    इसी कड़ी में कंपनी ने कंफर्म किया है कि लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट फ्री सॉफ्टवेयर अपडेट के रूप में iPhone Xs और इसके आगे के मॉडल के लिए लाया जा रहा है। इसका मतलब हुआ कि कंपनी iOS 18 को iPhone X के लिए नहीं ला रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ेंः AI को लेकर Samsung ने मारा Apple को ताना, कही ये बात...

    iPhone X साल 2017 में हुआ था लॉन्च

    मालूम हो कि एपल ने अपने यूजर्स के लिए इस मॉडल को 2017 में लॉन्च किया था। कंपनी ने इस मॉडल को अपनी 10वीं एनिवर्सरी पर पेश किया था।

    इस मॉडल को कंपनी ने A11 Bionic chipset के साथ पेश किया था। इस आईफोन को नया सॉफ्टवेयर अपडेट तो नहीं मिलेगा, लेकिन यूजर्स के लिए कंपनी सिक्योरिटी से जुड़े जरूरी अपडेट पेश करेगी।

    इन आईफोन को मिलेगा iOS 18 अपडेट

    iPhone XR

    iPhone XS

    iPhone XS Max

    iPhone 11

    iPhone 11 Pro

    iPhone 11 Pro Max

    iPhone 12

    iPhone 12 Mini

    iPhone 12 Pro

    iPhone 12 Pro Max

    iPhone 13

    iPhone 13 Mini

    iPhone 13 Pro

    iPhone 13 Pro Max

    iPhone 14

    iPhone iPhone 14 Pro

    iPhone 14 Plus

    iPhone 14 Pro Max

    iPhone 15

    iPhone 15 Plus

    iPhone 15 Pro

    iPhone 15 Pro Max

    iPhone SE 3rd Generation

    iPhone SE 2nd Generation

    ये भी पढ़ेंः Apple Intelligence: नए AI टूल्स से लैस होंगे ये एपल डिवाइस, लिस्ट में चेक करें अपने आईफोन-आईपैड का नाम

    ये भी पढ़ेंः iOS 18 के इस तगड़े फीचर के साथ दूसरे के हाथ में भी सुरक्षित रहेगा आपका आईफोन, ऐप खोलने की लाख कोशिशें होंगी बेकार