Q2 में सबसे ज्यादा बिका Apple का ये iPhone, अट्रैक्टिव ऑफर्स की वजह से लोगों ने दिखाई दिलचस्पी
अप्रैल-जून 2025 तिमाही में भारत का स्मार्टफोन बाजार मात्रा में 8% और थोक मूल्य में 18% बढ़ा है। Apple के iPhone 16 मॉडल की बिक्री सबसे अधिक रही। Vivo ...और पढ़ें
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। भारत का स्मार्टफोन बाजार अप्रैल-जून, 2025 तिमाही में मात्रा के लिहाज से सालाना आधार पर आठ प्रतिशत बढ़ा और थोक मूल्य के लिहाज से 18 प्रतिशत बढ़ा। इस तरह यह मार्च तिमाही की सुस्ती से उबरने में सफल रहा। इस दौरान एपल के iPhone 16 मॉडल की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की गई। दरअसल, नए फोन मॉडल की पेशकश में 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी, आक्रामक मार्केटिंग रणनीतियों और गर्मियों की 'सेल' के दौरान आकर्षक छूट, आसान मासिक किस्तें और लुभावने आफर से इस बिक्री को तेजी मिली। खासतौर पर मीडियम और प्रीमियम सेगमेंट में इसका असर अधिक देखने को मिला।
काउंटरपाइंट रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, मात्रा के लिहाज से स्मार्टफोन ब्रांड Vivo 20 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ शीर्ष पर रहा जबकि Samsung (16 प्रतिशत), Oppo (13 प्रतिशत), Realme (10 प्रतिशत) और Xiaomi (आठ प्रतिशत) उसके पीछे रहे। बिक्री मूल्य के लिहाज से सैमसंग और एपल ने 23-23 प्रतिशत की समान हिस्सेदारी के साथ अग्रणी स्थान बनाया। इनके बाद Vivo (15 प्रतिशत), Oppo (10 प्रतिशत), Realme (छह प्रतिशत) और OnePlus (चार प्रतिशत) रहे।

काउंटरपाइंट के वरिष्ठ शोध विश्लेषक प्राचीर सिंह ने कहा कि देश में खुदरा महंगाई छह साल के निचले स्तर पर आने, नीतिगत रेपो दर में कटौती और आयकर राहत उपायों से उपभोक्ता धारणा और खर्च करने की प्रवृत्ति में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि इस सकारात्मक परिवेश में अल्ट्रा-प्रीमियम (45,000 रुपये से अधिक कीमत) श्रेणी के स्मार्टफोन बाजार में 37 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की गई, जो सभी मूल्य श्रेणियों में सबसे तेज है।
काउंटरपाइंट ने कहा कि इस वृद्धि के साथ भारत ने मूल्य के लिहाज से अबतक का सर्वश्रेष्ठ दूसरी तिमाही प्रदर्शन दर्ज किया, जबकि औसत बिक्री मूल्य (एएसपी) भी रिकार्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया।
यह भी पढ़ें: Google ने अपने AI Mode को किया अपग्रेड, अब मिलेंगे ये चार नए फीचर्स

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।