Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google ने अपने AI Mode को किया अपग्रेड, अब मिलेंगे ये चार नए फीचर्स

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 07:00 PM (IST)

    Google ने अपने AI Mode सर्च फीचर में चार नए अपडेट शामिल किए हैं। अब यूजर्स Google Lens के जरिए वीडियो से सवाल पूछ सकेंगे। साथ ही PDF फाइल सपोर्ट नया Canvas मोड और Chrome इंटीग्रेशन भी मिलेगा। AI Mode अब डेस्कटॉप पर फाइल अपलोड से जवाब देगा। ये फीचर्स फिलहाल US में AI Mode Labs एक्सपेरिमेंट के हिस्से के तौर पर लॉन्च हो रहे हैं।

    Hero Image
    Google ने अपने AI Mode सर्च फीचर में नए अपडेट्स शामिल किए हैं।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Google अपने लेटेस्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)-पावर्ड सर्च एक्सपीरियंस AI Mode में कई नए फीचर्स जोड़ रहा है। मंगलवार को, माउंटेन व्यू-बेस्ड इस टेक जायंट ने यूसेबिलिटी को बढ़ाने के लिए चार नए फीचर्स की घोषणा की। सबसे खास फीचर Search Live का एक्सपांशन है, जो अब यूजर्स को Google Lens के वीडियो फीड से सवाल पूछने की सुविधा देगा। इसके अलावा, एक नया Canvas मोड और PDF फाइल्स का सपोर्ट भी AI Mode में जोड़ा जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AI Mode को मिले नए फीचर्स

    एक ब्लॉग पोस्ट में Google ने उन नए फीचर्स की जानकारी दी जो AI Mode में आने वाले हैं। इनमें से कुछ फीचर्स अगले हफ्ते तक आ जाएंगे, जबकि बाकी को आने में थोड़ा समय लग सकता है। कंपनी ने साफ नहीं किया, लेकिन उम्मीद है कि ये फीचर्स सबसे पहले US में लॉन्च होंगे। दिलचस्प बात ये है कि ये सभी फीचर्स पहले से ही Gemini में उपलब्ध हैं।

    पिछले महीने Google ने AI Mode के लिए Search Live फीचर पेश किया था। ये यूजर्स को Gemini Live की तरह रियल-टाइम में वॉयस चैटबॉट से बातचीत करने की सुविधा देता है। अब कंपनी इस फीचर में वीडियो सपोर्ट भी ऐड कर रही है। इस कैपेबिलिटी को Google Lens के जरिए एक्सेस किया जा सकता है, जहां पहले से Search Live इंटीग्रेटेड है।

    यूजर्स Google ऐप में Lens ओपन कर सकते हैं, Live आइकन पर टैप कर सकते हैं और फ्रेम में दिख रहे ऑब्जेक्ट के बारे में AI Mode से कोई भी सवाल पूछ सकते हैं। चैटबॉट वीडियो फीड की रियल-टाइम एनालिसिस कर सकता है और यूजर के सवालों का जवाब दे सकता है। वीडियो वाले Search Live फीचर को इस हफ्ते US में मोबाइल पर AI Mode Labs एक्सपेरिमेंट में शामिल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।

    AI Mode पहले से ही यूजर्स को इमेज अपलोड कर उसके कंटेंट से जुड़े सवाल पूछने की सुविधा देता है। अगले हफ्ते, कंपनी डेस्कटॉप पर PDF सपोर्ट भी जोड़ रही है। यूजर्स फाइल अपलोड कर सकेंगे, उसके कंटेंट पर सवाल पूछ सकेंगे और चैटबॉट वेब से जानकारी लेकर जवाब देगा और कॉन्टेक्स्ट भी बताएगा। Google ने कहा है कि भविष्य में AI Mode PDF और इमेज के अलावा Google Drive से भी दूसरे फाइल टाइप्स को सपोर्ट करेगा।

    AI Mode में एक और नया फीचर Canvas भी आ रहा है। Gemini में उपलब्ध इस टूल की तरह, यूजर इससे प्लान बना सकते हैं और इंफॉर्मेशन को ऑर्गनाइज कर सकते हैं। इसका कोई डेडिकेटेड बटन नहीं है; जब यूजर ऐसा सवाल पूछेंगे जो Canvas के यूज केस में आता हो, तो 'Create Canvas' बटन दिखेगा। उस पर टैप करने से एक डायनामिक साइड पैनल खुलेगा, जहां चैटबॉट यूजर की रिक्वेस्ट के मुताबिक प्लान तैयार करेगा।

    Canvas बनने के बाद यूजर फॉलोअप क्वेश्चन पूछकर उसमें बदलाव कर सकते हैं, या टेक्स्ट के किसी खास हिस्से को हाइलाइट करके उसमें बदलाव के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं। Google का कहना है कि जल्द ही यूजर क्लास नोट्स या कोर्स सिलेबस जैसी फाइल्स से कॉन्टेक्ट जोड़कर प्लान को कस्टमाइज भी कर सकेंगे। ये फीचर अगले कुछ हफ्तों में डेस्कटॉप पर US में AI Mode Labs एक्सपेरिमेंट के यूजर्स के लिए आ रहा है।

    अंत में, Google अपने Chrome ब्राउजर में भी Lens के जरिए AI Mode को इंटीग्रेट कर रहा है। ये फीचर यूजर्स को स्क्रीन पर दिख रही किसी भी चीज के बारे में AI Mode से सवाल पूछने देगा। इसे Chrome के एड्रेस बार पर क्लिक करके 'Ask Google about this page' ऑप्शन से एक्सेस किया जा सकता है।

    यह पेज के साइड पैनल में AI Mode खोलेगा, जहां चैटबॉट यूजर के सवालों का जवाब देगा। यूजर किसी टेक्स्ट या एलिमेंट को सेलेक्ट भी कर सकते हैं ताकि चैटबॉट को क्वेश्चन का कॉन्टेक्स्ट मिल सके।

    यह भी पढ़ें: Whatsapp कर दो अनइंस्टाल अगर नहीं जानते ये 5 फीचर्स, चैटिंग का मजा कर देंगे डबल!