iPhone 15 सीरीज की जल्द होगी लॉन्चिंग, 2007 में लॉन्च हुआ था पहला आईफोन, जानें क्या-क्या हुए बदलाव
Apple आईफोन दुनिया भर के लाखों लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। सभी कंपनी की नई सीरीज के लॉन्च के इंतजार में है। हम आईफोन 15 सीरीज की बात कर रहे है जिसमें चार फोन हो सकते हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि पहला आईफोन कब लॉन्च हुआ था। आज हम आपको बाताएंगे कि अब तक कितने आईफोन आ चुकें है और तकनीकी में कैसे निरंतर विकास हुआ।
नई दिल्ली, टेक डेस्क। सितंबर के आने वाले हफ्ते में एपल अपने यूजर्स के लिए नई iPhone सीरीज को लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज में 4 स्मार्टफोन- -iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल हो सकते हैं। ये सभी फोन अपने में खास होंगे। कंपनी इस सीरीज के साथ कई बड़े बदलाव कर सकती है।
बता दें कि कंपनी ने हाल ही में अपने सलाना इवेंट की जानकारी दी है, जिसे वंडरलस्ट के नाम से जाना जाता है। ये इवेंट 12 सितंबर को होने वाला है। इस इवेंट में ही कंपनी अपने आईफोन सीरीज को लॉन्च कर सकता है।
हो सकते हैं ये खास बदलाव
- आईफोन की इस नई सीरीज में कई खास बदलाव किए जा सकते हैं। इनमे सबसे खास है कि कंपनी अपनी नई आईफोन सीरीज में USB-C पोर्ट दिया जाएगा।
- जैसा कि हम जानते हैं कि EU के यूनिवर्शल चार्जिंग पोर्ट को लेकर नियमों में बदलाव किए है, जिसके चलते एपल को भी इन्हें मानने के लिए प्रेरित किया गया है।
- इस अलावा कंपनी इस सीरीज में पेरिस्कोपिक लेंस से लेकर A17 बायोनिक चिप तक कई बड़े बदलाव कर सकती है।
यह भी पढ़ें- iPhone 15 सीरीज को लॉन्च करने के लिए तैयार है Apple, प्रोसेसर से लेकर चार्जिंग तक, ये होंगे बड़े बदलाव
कैसे हुई iPhone की शुरुआत
क्या आपने कभी सोचा है कि भले आज हम आइफोन की 16 सीरीज यानी iPhone 15 का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इसकी शुरुआत 2007 में की गई थी। यह तब हुआ था जब कंपनी ने अपने पहले आईफोन को लॉन्च किया था।
iPhones का सफर
- 2007 से लेकर अब तक कंपनी ने आईफोन की कुल 15 सीरीज और 36 मॉडल लॉन्च किए है। कंपनी की आखिरी सीरीज iPhone 14 थी।
- आज हम आपको अब तक के लॉन्च हुए सभी आईफोन के बारे में बताएंगे, जिसमें 2007 के iPhone से लेकर 2022 की iPhone 14 सीरीज शामिल है।
यह भी पढ़ें- Apple iPhone 15: इस दिन भारत में शुरू होगी आईफोन सीरीज की पहली सेल, यहां जानें क्या हो सकता है कंपनी का प्लान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।