Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 15 सीरीज को लॉन्च करने के लिए तैयार है Apple, प्रोसेसर से लेकर चार्जिंग तक, ये होंगे बड़े बदलाव

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Thu, 31 Aug 2023 07:30 PM (IST)

    Apple अपने सबसे बड़े इवेंट की जोरदार तैयारी में जुटा है। कंपनी इस इवेंट में अपनी नई आईफोन सीरीज को लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज को 12 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज में 4 डिवाइस होंगे। बता दें कि कंपनी इन डिवाइस के साथ फीचर्स में भी बड़े बदलाव कर सकती है। इसमें चार्जिंग पोस्ट से लेकर चिपसेट तक कई फीचर्स अपग्रेड होंगे।

    Hero Image
    iPhone 15 सीरीज को लॉन्च करने के लिए तैयार है Apple, होंगे ये बड़े बदलाव

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। लंबे अरसे के इंतजार के बाद एपल ने आखिरकार अपने सबसे बड़े इवेंट की तारीख की घोषणा कर दी। ये इवेंट इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें कंपनी अपनी नई आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च करने के तैयारी में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12 सितंबर को होने वाले वंडरलस्ट इवेंट में सीरीज को लॉन्च किया जाएगा। जैसा कि हम जानते हैं कि इस सीरीज के डिवाइस के बहुत से ऐसे फीचर्स को लेकर अटकलें लगाई जा रही है। ये बदलाव ऐसे हैं, जिनके बारे में कभी किसी ने सोचा नहीं था। हम उम्मीद कर रहे हैं कि इन बदलावों से आईफोन की काया पलट हो जाएगी।

    मिलेगा USB टाइप-C पोर्ट

    • हम जानते हैं कि यूरोपीय संघ ने यूनिवर्शल चार्जिंग पोर्ट को लेकर नियमों में बदलाव किए है। इसके चलते Apple से भी यही उम्मीद की जा रही है कि वह अपने डिवाइस में टाइप-C पोर्ट को लाए।
    • इसलिए हो सकता है कि आईफोन 15 में कंपनी लाइटिंग पोर्ट के बजाय USB टाइप-C पोर्ट को पेश करें।

    पेरिस्कोपिक लेंस होगा सीरीज का हिस्सा

    • जानकारी मिली है कि एपल में पेरिस्कोपिक लेंस को शामिल किया जा सकता है, जो यूजर्स को बेहतर कैमरा परफॉर्मेंस के लिए तैयार करेगा।
    • कई मीडिया रिपोर्ट्स में पता चला है कि Apple iPhone 15 Pro और Pro Max में 6x तक जूम क्षमताएं ला सकता है।

    A17 बायोनिक चिप

    • भले ही कंपनी ने इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट में पता तला है कि हर साल की तरह Apple इस साल भी अपने प्रो मॉडल में नया चिपसेट ला सकता है।
    • फिलहाल Apple ने A17 बायोनिक चिपसेट के विकास की कोई जानकारी नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट में पता चला है कि स्मार्टफोन को बेहतर परफॉर्मेस से जोड़ने के लिए नया एडवांस चिपसेट मिलेगा।

    नए पोर्ट के साथ फास्ट चार्जिंग फीचर

    • नए टाइप-सी पोर्ट के साथ इन डिवाइस के फास्ट चार्जिंग के साथ आने की खबरे भी सामने आई हैं।
    • एक मीडिया रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि Apple नए टाइप-सी पोर्ट के साथ 35W तक फास्ट चार्जिंग ऑप्शन को ला सकता है।

    एक्शन बटन

    • बताया जा रहा है कि नई iPhone 15 सीरीज के साथ कंपनी एक्शन बटन को भी पेश कर सकती है।
    • ये फीचर यूजर्स को साइड पैनल पर रिंग/साइलेंट बटन को रिप्लेस करके अलग-अलग तरह के कार्यो और सेटिंग्स पर पूरा कंट्रोल देगा। ‌
    • iOS 17 ‌ बीटा 4 कोड में भी, एक्शन बटन को लाने की बात कही गई थी।