Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

iPhone 15 Pro vs iPhone 14 Pro: दमदार चिपसेट से लेकर बढ़िया बिल्ड क्वालिटी तक, नए आईफोन मॉडल इन मायनों में खास

iPhone 15 Pro vs iPhone 14 Pro एपल ने इस बार iPhone 15 Series को नए बदलावों और सुधारों के साथ पेश किया है। आईफोन प्रो मॉडल में चिपसेट से लेकर बिल्ड क्वालिटी से सुधार किया गया है। iPhone 14 Pro मॉडल को कंपनी ने लाइटनिंग कनेक्टर के साथ पेश किया था।नई आईफोन सीरीज को नए चार्जिंग पोर्ट USB-C के साथ लाया गया है।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Wed, 13 Sep 2023 04:27 PM (IST)
Hero Image
दमदार चिपसेट से लेकर बढ़िया बिल्ड क्वालिटी तक, नए आईफोन मॉडल इन मायनों में खास

नई दिल्ली, टेक डेस्क। एपल ने इस बार iPhone 15 Series को नए बदलावों और सुधारों के साथ पेश किया है। आईफोन प्रो मॉडल में चिपसेट से लेकर बिल्ड क्वालिटी से सुधार किया गया है। इस आर्टिकल में iPhone 15 Pro मॉडल और iPhone 14 Pro के बीच  के अंतर को ही जानने की कोशिश कर रहे हैं-

iPhone 15 Pro vs iPhone 14 Pro- चार्जिंग पोर्ट

iPhone 14 Pro मॉडल को कंपनी ने लाइटनिंग कनेक्टर के साथ पेश किया था। यह टेक्नोलॉजी साल एपल iPhone 5 के साथ 2012 में लाई थी। हालांकि, नई आईफोन सीरीज को नए चार्जिंग पोर्ट USB-C के साथ लाया गया है। USB-C पोर्ट के साथ प्रो मॉडल को SSD और flash drives से कनेक्ट किया जा सकेगा, जिसके बाद तेजी से फाइल कॉपी की जा सकेंगी।

ये भी पढ़ेंः iOS 17 को लेकर Apple ने किया रिलीज डेट का एलान, इन iPhone मॉडल को मिलेगा नया अपडेट

iPhone 15 Pro vs iPhone 14 Pro- चिपसेट

iPhone 14 Pro मॉडल को कंपनी ने A16 Bionic चिपसेट के साथ पेश किया था। इस बार नई आईफोन सीरीज (iPhone 15 series) के साथ कंपनी ने प्रो मॉडल को लेटेस्ट A17 Pro चिपसेट पेश किया है। यह नया चिपसेट 10 प्रतिशत फास्टर है। यानी कुल मिलाकर नए आईफोन प्रो मॉडल के साथ यूजर का एक्सपीरियंस बेहतर होगा।

iPhone 15 Pro vs iPhone 14 Pro- बिल्ड क्वालिटी

iPhone 14 Pro मॉडल को कंपनी ने स्टेनलेस स्टील के साथ पेश किया था। वहीं दूसरी ओर, iPhone 15 Pro को इस बार टाइटैनियम फ्रेम के साथ तैयार किया गया है। यह स्टेनलेस स्टील से ज्यादा मजबूत, सख्त मटीरियल के साथ लाया गया है।

iPhone 15 Pro vs iPhone 14 Pro- स्टोरेज वेरिएंट

iPhone 14 Pro और Pro Max मॉडल को कंपनी ने चार स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया था। वहीं इस बार iPhone 15 Pro में तो चार स्टोरेज वेरिएंट मिलते हैं, लेकिन Pro Max को 128GB स्टोरेज वेरिएंट में नहीं लाया गया है।

iPhone 15 Pro vs iPhone 14 Pro- कैमरा

iPhone 14Pro को एपल ने 48MP मेन कैमरा और 4x greater resolution के साथ पेश किया था। वहीं इस बार iPhone 15 Pro में प्रो मॉडल में 48MP मेन कैमरा के साथ 24mm, 28mm, 35mm, 48mm फोकल लेंथ की सुविधा लाई गई है। नए आईफोन प्रो मॉडल को 5X ऑप्टिकल जूम लेंस के साथ लाया गया है।

ये भी पढ़ेंः iPhone 15 Launch: मैक्सिमम बैटरी चार्ज को लिमिट कर सकेंगे आईफोन 15 यूजर्स, जानिए कैसे करेगा काम