Apple iPhone 15 Series Price: महंगा नहीं, इन देशों में कम दाम पर मिलेगा आईफोन; यहां खरीदें भारत से सस्ता
Apple iPhone 15 Seriesएपल ने 12 सितंबर यानी कल रात हुए अपने मेगा इवेंट (Apple Wonderlust Event 2023) में नई आईफोन सीरीज (Apple iPhone 15 Series) को पेश कर दिया है। नई सीरीज में एपल ने चार नए आईफोन मॉडल पेश किए हैं। इसके साथ ही सीरीज के सभी मॉडल की कीमत भी जारी कर दी गई है। iPhone 15 Series की कीमत भारत में 79900 से शुरू होती है।
नई दिल्ली, टेक डेस्क। क्या आप जानते हैं आप ब्रांड न्यू आईफोन मॉडल को कम कीमत पर भी खरीद सकते हैं। जी हां, हम मजाक नहीं कर रहे। दरअसल, कई ऐसे देश हैं, जहां भारत से कम कीमत पर आईफोन मॉडल की खरीदारी की जा सकती है।
एपल ने 12 सितंबर यानी कल रात हुए अपने मेगा इवेंट (Apple Wonderlust Event 2023) में नई आईफोन सीरीज (Apple iPhone 15 Series) को पेश कर दिया है। नई सीरीज में एपल ने चार नए आईफोन मॉडल पेश किए हैं। इसके साथ ही सीरीज के सभी मॉडल की कीमत भी जारी कर दी गई है।
भारत में कितनी है Apple iPhone 15 Series की कीमत
Apple iPhone 15 Series की कीमत भारत में 79,900 से शुरू होकर 1,99,900 रुपये तक जाती है। iPhone 15 और iPhone 15 Plus को तीन स्टोरेज वेरिएंट में लाया गया है। वहीं दूसरी ओर, iPhone 15 Pro को चार स्टोरेज वेरिएंट के साथ खरीद सकते हैं। iPhone 15 Pro Max को तीन स्टोरेज वेरिएंट में खरीदा जा सकता है।
• iPhone 15
- 128GB: ₹79,900
- 256GB: ₹89,900
- 512GB: ₹1,09,900
• iPhone 15 Plus
- 128GB: ₹89,900
- 256GB: ₹99,900
- 512GB: ₹1,19,900
• iPhone 15 Pro
- 128GB: ₹1,34,900
- 256GB: ₹1,44,900
- 512GB: ₹1,64,900
- 1TB: ₹1,84,900
• iPhone 15 Pro Max
- 256GB: ₹1,59,900
- 512GB: ₹1,79,900
- 1TB: ₹1,99,900
ये भी पढ़ेंः iPhone 14 vs iPhone 15: कीमत से लेकर चार्जिंग पोर्ट तक, इन बदलावों के साथ पेश हुए नए आईफोन
भारत से कम कीमत पर यहां मिलेगा आईफोन
आईफोन की कीमत के मामले में भारत तुर्की और ब्राजील के बाद दुनिया का तीसरा सबसे महंगा देश है। यानी बहुत-से ऐसे देश हैं, जहां से आप आईफोन सस्ता खरीद सकते हैं।
iPhone 14 की ही बात करें तो अमेरिका, जापान, हांगकांग और साउथ कोरिया जैसे देशों में आईफोन भारत से कम कीमत पर बिकता है। iPhone 15 Series की बात करें तो यूएई और थाईलैंड में नए आईफोन मॉडल को कम खर्च में पा सकते हैं।