Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

iOS 17 को लेकर Apple ने किया रिलीज डेट का एलान, इन iPhone मॉडल को मिलेगा नया अपडेट

iOS 17 Latest Software Update iOS 17 अपडेट केवल A12 Bionic चिपसेट के साथ लाए गए आईफोन मॉडल को ही मिलने जा रहा है। ऐसे में यह साफ है कि iPhone XR/XS से पहले लाए गए सभी आईफोन मॉडल को नया अपडेट नहीं मिलेगा। बता दें कंपनी iOS 17 पब्लिक डाउनलोड के लिए 18 सितंबर से उपलब्ध करवाने जा रही है।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Wed, 13 Sep 2023 02:43 PM (IST)
Hero Image
iOS 17 को लेकर Apple ने किया रिलीज डेट का एलान, इन iPhone मॉडल को मिलेगा नया अपडेट

नई दिल्ली, टेक डेस्क। iPhone मेकर कंपनी एपल ने अपने यूजर्स के लिए नए सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 17 का एलान कर दिया है। iOS 17 पब्लिक डाउनलोड के लिए 18 सितंबर से उपलब्ध होने वाला है। बता दें, एपल ने iOS 17 के लिए पहले बीटा वर्जन का एलान 12 जुलाई को ही कर दिया था। अब यह सभी आईफोन यूजर के लिए पेश होने जा रहा है।

iOS 17 अपडेट केवल A12 Bionic चिपसेट के साथ लाए गए आईफोन मॉडल को ही मिलने जा रहा है। ऐसे में यह साफ है कि iPhone XR/XS से पहले लाए गए सभी आईफोन मॉडल को नया अपडेट नहीं मिलेगा।

इन आईफोन को मिलेगा नया आईओएस अपडेट

एपल ने iPhone 15 series को लॉन्च करने के साथ ही iOS 17 को लेकर एलान किया है।आईफोन की नई सीरीज के साथ नया सॉफ्टवेयर अपडेट पाने की लिस्ट में इन आईफोन का नाम भी शामिल होगा-

  • iPhone 14 Pro Max
  • iPhone 14 Pro
  • iPhone 14 Plus
  • iPhone 13 Pro Max
  • iPhone 13 Pro
  • iPhone 13
  • iPhone 13 mini
  • iPhone SE 3rd Gen
  • iPhone 12 Pro Max
  • iPhone 12 Pro
  • iPhone 12
  • iPhone 12 mini
  • iPhone SE 2nd Gen
  • iPhone 11 Pro Max
  • iPhone 11 Pro
  • iPhone 11
  • iPhone XS Max
  • iPhone XS
  • iPhone XR

iOS 17 सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

iOS 17 सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ कंपनी आईफोन मॉडल्स को नए फीचर्स इस्तेमाल करने की सुविधा पेश कर रही है।

लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ यूजर फेस टाइम, आईमैसेज, स्टीकर्स, एयरड्रॉप, जरनल, स्टैंडबाय डिस्प्ले जैसे फीचर्स का इस्तेमाल कर सकेंगे-

स्टैंडबाय डिस्प्ले फीचर

आईफोन मॉडल में स्टैंडबाय मोड के साथ आईफोन को चार्जिंग के समय एक स्मार्ट डिस्प्ले में बदला जा सकेगा। फोन लॉक या चार्जिंग पर लगे होने की स्थिति में ही इस फीचर का इस्तेमाल किया जा सकेगा।

फेसटाइम

फेसटाइम के साथ आईफोन यूजर को ऑडियो और वीडियो मैसेज रिकॉर्ड करने की सुविधा मिल रही है। फेसटाइम कॉल मिस होने की स्थिति में इस फीचर का इस्तेमाल किया जा सकेगा।

एयर ड्रॉप

एयर ड्रॉप फीचर की मदद से दो एपल यूजर्स (iPhone, Apple Watch3) डिवाइस को एक-दूसरे के नजदीक लाने के साथ फोन नंबर, ईमेल एडरेड जैसी जानकारी शेयर कर सकेंगे।

जर्नलिंग ऐप

लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ आईफोन यूजर्स एक नए जर्नलिंग ऐप का इस्तेमाल कर सकेंगे। ऐप में फोटो, पीपल, वर्कआउट के इस्तेमाल के साथ लिखने की सुविधा मिलेगी।

स्टीकर्स

लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 17 के साथ आईफोन यूजर किसी भी इमोजी या फोटो कटआउट को एक स्टीकर की तरह एड कर सकेगा।

ये भी पढ़ेंः Apple iPhone 15 की एंट्री के साथ ही घटे दाम, भारी डिस्काउंट पर बिक रहे ये पॉपुलर आईफोन मॉडल