Move to Jagran APP

iPhone 15 Pro Max के साथ शानदार होगा पिक्चर क्लिक करने का एक्सपीरियंस, लार्जर सेंसर से होंगे ये बदलाव

iPhone 15 एपल बहुत जल्द अपने अपकमिंग सीरीज iPhone 15 को पेश कर सकता है। iPhone 15 सीरीज में कुल 5 नए डिवाइस लाए जा सकते हैं। वहीं अब नई रिपोर्ट्स में iPhone 15 Pro Max के कैमरे को लेकर नया खुलासा हुआ है। (फोटो- जागरण)

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaPublished: Mon, 24 Apr 2023 04:30 PM (IST)Updated: Mon, 24 Apr 2023 04:30 PM (IST)
iPhone 15 Pro Max come With a Larger 48 Megapixel Sony Sensor, Pic Courtesy- Jagran File

नई दिल्ली, टेक डेस्क। प्रीमियम कंपनी एपल अपने यूजर्स के लिए बहुत जल्द एक नई सीरीज में नए आईफोन पेश करने जा रही है। बाजार में कंपनी की अपकमिंग सीरीज iPhone 15 को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही हैं। वहीं कंपनी की अपकमिंग सीरीज यूजर्स की बेसब्री को भी बढ़ाती जा रही है।

loksabha election banner

नई सीरीज में आ रहे 5 नए डिवाइस

कई मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि एपल अपने यूजर्स के लिए इसी साल iPhone 15 series को लॉन्च कर सकती है।

इस लाइनअप में कंपनी कुल 5 मॉडल iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max और iPhone 15 Ultra की एंट्री कर सकती है। हालांकि, नई खबरों में कंपनी के iPhone 15 Pro Max को लेकर कुछ जानकारियां मिली हैं।

 iPhone 15 Pro Max में मिलेगा शानदार कैमरा

दरअसल नई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि एपल के अपकमिंग डिवाइस iPhone 15 Pro Max में यूजर्स को बढ़िया कैमरा मिल सकता है। नया डिवाइस पुराने सीरीज के आईफोन से बेहतर कैमरा क्वालिटी के साथ लाया जा सकता है। दरअसल माना जा रहा है कि एपल नए डिवाइस iPhone 15 Pro Max में 48-megapixel Sony sensor मिल सकता है।

लार्जर सेंसर के साथ बेहतरीन होंगी पिक्चर्स

मालूम हो कि iPhone 14 Pro औऱ iPhone 14 Pro Max डिवाइस में 48-megapixel Sony IMX803 sensor मिलता है। वहीं iPhone 14 Pro Max के कैमरे की बात करें तो डिवाइस में 1/1.28 इंच का कैमरा मिलता है, जबकि Sony IMX903 करीब 1-inch sensor है।

ऐसे में यूजर को लार्जर सेंसर के साथ बेहतरीन पिक्चर क्लिक करने की सुविधा मिलेगा। पिक्चर्स को ज्यादा डिटेल और लाइट के साथ कैप्चर करने के लिए यह सुविधा काम आएगी। इसकी मदद से अपकमिंग मॉडल के कैमरा बंप का साइज में बड़ा देखने को मिल सकता है।

अपकमिंग सीरीज के कलर के बारे में मिली थी जानकारी

बता दें पिछले दिनों एपल की अपकमिंग सीरीज के मॉडल्स के कलर्स के बारे में जानकारियां सामने आई थीं। एक टिप्सटर ने दावा किया था कि iPhone 15 और iPhone 15 Plus को ग्लॉसी बैक्स की जगह frosted glass backs के साथ लाया जा सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.