Today at Apple: क्या है इस इवेंट की खासियत, फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की फ्री में मिल रही ट्रेनिंग
What Is Today at Apple प्रीमियम कंपनी एपल अपने भारतीय यूजर्स के लिए भारत में पहले स्टोर को ओपन कर चुकी है। वहीं 20 अप्रैल को राजधानी दिल्ली में दूसरा स्टोर ओपन किया जाएगा। इस आर्टिकल में बता रहे हैं आखिर Today at Apple क्या है? (फोटो- एपल)

नई दिल्ली, टेक डेस्क। प्रीमियम कंपनी एपल भारत में अपने पहले रिटेल स्टोर को ओपन कर चुकी है। कंपनी ने मुंबई में भारतीय यूजर्स के लिए स्टोर ओपन किया है। इसी के साथ एपल अपने यूजर्स को लुभाने के लिए Today at Apple सीरीज की भी शुरुआत कर चुका है।
इस सीरीज के तहत मुंबई राइजिंग का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में आपके जेहन में एक सवाल जरूर आ रहा होगा कि Today at Apple क्या है? आइए इस आर्टिकल में प्रीमियम कंपनी एपल के Today at Apple सेशन के बारे में जानते हैं।
लोकल स्टोर पर मिल रही ट्रेनिंग
दरअसल कंपनी द्वारा यूजर्स को उन्हीं के लोकल एपल स्टोर पर फ्री क्लासेस की सुविधा दी जाती है। इन क्लासेस को अलग-अलग सेशन के जरिए उपलब्ध करवाया जाता है।
हालांकि, अभी तक एपल का ऑफिशियल रिटेल स्टोर भारत में मौजूद नहीं था, इसलिए इस तरह की क्लासेस का लाभ यूजर ऑनलाइन ही ले सकता था। यूजर्स के लिए फ्री लर्निंग क्लासेस की यह सुविधा ही Today at Apple के नाम से जानी जाती है।
फ्री लर्निंग क्लासेस में क्या सिखाया जाता है
Today at Apple के तहत कंपनी इच्छुक यूजर्स को फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी पर ट्रेनिंग देती है। आईफोन से फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी ही नहीं, कंपनी के दूसरे प्रोडक्ट को कैसे इस्तेमाल किया जाए, क्लासेस में सीख सकते हैं।
फ्रेशर से लेकर एक्सपीरियंस्ड के लिए टिप्स और ट्रिक्स
Today at Apple के तहत कंपनी जहां एक ओर फ्रेशर को आईपैड और मैक जैसे प्रोडक्ट को नेविगेट करने से लेकर कस्टमाइजेशन सेटिंग सिखाती है।
वहीं यूजर्स को सिरी के ऐसे फीचर्स के बारे में जानकारी दी जाती है, जिनकी जानकारी बहुत कम यूजर्स को होती है। इसके अलावा, यहां इच्छुक यूजर्स iPadOS के नए फीचर को जानने के अलावा टिप्स और ट्रिक्स को भी शेयर कर सकते हैं।
भारत में भी मिल रहा अब सीखने का मौका
अच्छी बात ये है कि एपल स्टोर खुलने के साथ ही भारतीय यूजर्स के लिए एपल से जुड़े प्रोडक्ट्स को और करीब से जानने और इस्तेमाल करने का रास्ता खुल गया है।
कितने घंटे और कब-कब के होते हैं लर्निंग सेशन
एपल Today at Apple के तहत यूजर्स के लिए 1 घंटे की फ्री लर्निंग क्लास उपलब्ध करवा रही है। अपकमिंग सेशन की जानकारी कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से ली जा सकती है।
राजधानी दिल्ली की बात करें तो इस महीने की बुकिंग पहले ही फुल हो चुकी है। हालांकि, एपल साकेत में मैक को लेकर 1 मई का तीसरा सेशन बुक कर सकते हैं। यह सेशन सुबह 11 बजे से 12 बजे तक 1 घंटे का रहेगा।
कैसे बनें फ्री लर्निंग क्लास का हिस्सा
Today at Apple के तहत लर्निंग क्लास का हिस्सा बनने के लिए सेशन की बुकिंग पहले करनी होगी। अपकमिंग सेशन की जानकारी यूजर कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से ले सकते हैं।
बता दें, मुंबई में पहले स्टोर के बाद कंपनी दूसरा स्टोर राजधानी दिल्ली में ओपन करने जा रही है। यह स्टोर 20 अप्रैल को खुल रहा है। नई दिल्ली में Today at Apple के तहत फ्री लर्निंग क्लास 23 अप्रैल को रखी गई है। इस क्लास में यूजर आईपैड की बारिकियों को समझ सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।