Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 15 Price: भारत नहीं, अमेरिका, चीन में मिल रहा है आईफोन सस्ता; इन वजहों से महंगा पड़ता है देश में डिवाइस

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Sun, 17 Sep 2023 01:16 PM (IST)

    iPhone 15 price in india iPhone 15 के बेस वेरिएंट की ही बात करें तो फोन की शुरुआती कीमत 79900 रुपये है। फोन का टॉप वेरिएंट 512GB स्टोरेज के साथ 109900 रुपये में लाया गया है। iPhone 15 की कीमत चीन अमेरिका जापान होंगकोंग और कनाडा में सबसे कम है। देश में आईफोन खरीदना कई दूसरे देशों के मुकाबले काफी महंगा पड़ता है।

    Hero Image
    iPhone 15 भारत नहीं, अमेरिका, चीन में मिल रहा है सस्ता

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple iPhone 15 India Price: आईफोन की कीमत भारत में इस बार नई सीरीज (Apple iPhone 15 Series) के बाद डेढ़ लाख से भी पार पहुंच चुकी है। Apple iPhone 15 Series का Pro Max मॉडल 1TB स्टोरेज के साथ 1,99,900 रुपये का लॉन्च हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, आईफोन को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं मार्केट में चल रही है। बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए आईफोन अब भारत में ही बनाए जा रहा हैं। हालांकि, सवाल फिर भी यही उठता है कि आईफोन आखिर भारत में ही इतना महंगा क्यों है।

    बहुत कम यूजर्स को इस बात की जानकारी होगी कि आईफोन की कीमत अमेरिका, थाइलैंड जैसे कई दूसरे देशों में कम है।

    किस देश में है कितनी कीमत

    iPhone 15 के बेस वेरिएंट की ही बात करें तो फोन की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है। फोन का टॉप वेरिएंट 512GB स्टोरेज के साथ 1,09,900 रुपये में लाया गया है। iPhone 15 की कीमत चीन, अमेरिका, जापान, होंगकोंग और कनाडा में सबसे कम है।

    • चीन में iPhone 15 की शुरुआती कीमत 68,523 रुपये है। फोन का टॉप वेरिएंट 512GB स्टोरेज के साथ 102,791 रुपये में लाया गया है।
    • अमेरिका में iPhone 15 की शुरुआती कीमत 68,882 रुपये है। फोन का टॉप वेरिएंट 512GB स्टोरेज के साथ 77,191 रुपये में लाया गया है।
    • हांगकांग में iPhone 15 की शुरुआती कीमत 73,232 रुपये है। फोन का टॉप वेरिएंट 512GB स्टोरेज के साथ 99,770 रुपये में लाया गया है।
    • जापान में iPhone 15 की शुरुआती कीमत 70,172 रुपये है। फोन का टॉप वेरिएंट 512GB स्टोरेज के साथ 95,474 रुपये में लाया गया है।
    • कनाडा में iPhone 15 की शुरुआती कीमत 72,766 रुपये है। फोन का टॉप वेरिएंट 512GB स्टोरेज के साथ 101,769 रुपये में लाया गया है।

    ये भी पढ़ेंः USB-C Port: दूर हुई परेशानी, अलग चार्जर का झंझट हुआ खत्म; iPhone से ही चार्ज होंगे अब ये डिवाइस

    भारत में क्यों है iPhone 15 इतना महंगा

    जानकारों की मानें तो Apple ने भारत में iPhone 15 का उत्पादन तो शुरू कर दिया है, बावजूद इसके पार्ट्स पर शुल्क लग रहा है। इन पार्ट्स पर 2.5 प्रतिशत से लेकर 12 प्रतिशत तक का शुल्क लगता है। इन शुल्क के बाद आईफोन पर 18 प्रतिशत जीएसटी भी लगता है। कुल मिलाकर फोन की कीमत में इसकी मूल राशि से काफी इजाफा हो जाता है।

    वहीं देश में आयात होने वाले iPhone 15 के प्रो मॉडल के लिए यही शुल्क बढ़कर 20 प्रतिशत कस्टम ड्यूटी और 2 प्रतिशत सेस के साथ और अधिक है।

    iPhone पर लगने वाले शुल्क को इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि iPhone 15 Pro की कीमत जीएसटी से पहले 20,615.45 होती है। हालांकि, सारे शुल्कों के बाद यही कीमत iPhone 15 Pro के लिए 1,34,900 हो जाती है।