Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 11, iPhone 11 Max और iPhone XR 2 इन खास फीचर्स और कलर्स के साथ इस वर्ष देंगे दस्तक

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Thu, 20 Jun 2019 05:49 PM (IST)

    इस पोस्ट में हम आपको 2019 iPhones में संभावित क्या होगा खास इसकी जानकारी दे रहे हैं

    iPhone 11, iPhone 11 Max और iPhone XR 2 इन खास फीचर्स और कलर्स के साथ इस वर्ष देंगे दस्तक

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। इस वर्ष कई प्रीमियम स्मार्टफोन्स लॉन्च किए गए हैं। लगभग सभी बड़े लॉन्च अब तक हो चुके हैं और अब सबकी नजरें अपकमिंग iPhone मॉडल्स पर टिकी हुई हैं। वैस तो Apple अपने अपकमिंग फोन्स की जानकारी पहले उपलब्ध नहीं कराता है लेकिन फिर भी इनसे जुड़े कई लीक्स लगातार सामने आ रहे हैं। इस पोस्ट में हम आपको 2019 iPhones में संभावित क्या होगा खास इसकी जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस साल तीन iPhones हो सकते हैं लॉन्च: विश्लेषकों की मानें तो इस बार भी कंपनी तीन नए iPhones लॉन्च कर सकती है। जहां दो iPhones पिछले वर्ष के XS और XS Max के अपग्रेडेड वेरिएंट होंगे। वहीं, तीसरा मॉडल iPhone XR का सेकेंड जनरेशन होगा। इन्हें iPhone 11, iPhone 11 Max और iPhone XR 2 का नाम दिया जा रहा है।

    क्या होगी नए iPhone की कीमत: खबरों के मुताबिक, नए फोन्स की कीमत पहले से ज्यादा होगा। उसके कई कारण हैं। इसमें बेहतर बैटरी, प्रोसेसर, स्क्रीन टेक और कैमरा जैसे कारक शामिल हैं। फोन के साथ कुछ नई एसेसरीज भी पेश की जा सकती हैं। माना जा रहा है कि iPhone XR 2 इन तीनों में सबसे कम कीमत के साथ पेश किया जाएगा।

    iPhone XRiPhone XS और iPhone XS Max को यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। कई यूजर्स इन्हें खरीदना भी चाहते हैं। अगर आप भी उनमें से हैं तो आप इन्हें अमेजन से खरीद सकते हैं।

    डिजाइन और कलर्स: इन तीनों फोन्स में डिजाइन पहले जैसा ही दिया जा सकता है लेकिन नए कलर्स को पेश किए जाने की उम्मीद है। फ्रंट पैनल फोन का पहले जैसा ही हो सकता है लेकिन बैक पैनल थोड़ा अलग होगा। फोन में अतिरिक्त कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। कलर्स की बात करें तो फोन्स को नए कलर्स के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। फोन को ग्रीन और लैवेंडर कलर में पेश किया जा सकता है। साथ ही इसे रोज गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जा सकता है।

    डिस्प्ले और प्रोसेसर: फोन्स में से नॉच को नहीं हटाया जाएगा। iPhone 11, iPhone 11 Max और iPhone XR 2 का स्क्रीन साइज क्रमश: 5.8 इंच OLED, 6.5 इंच OLED और 6.1 इंच LCD होने की उम्मीद है। प्रोसेसर की बात करें तो इन तीनों फोन्स में Apple A13 प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है। यह पहले से ज्यादा एफिशिएंट और कम पावर कंज्यूमिंग होगा।

    रियर और फ्रंट कैमरा: iPhone 11 और iPhone 11 Max में ट्रिपल रियर कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। इन दोनों के दो लेंस एक जैसे होंगे। वहीं, तीसरा वाइड-एंगल लेंस होगा। iPhone XR 2 में ड्यूल रियर कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। फ्रंट पैनल की बात करें तो तीनों फोन्स में ड्यूल फ्रंट कैमरा दिए जाने की उम्मीद है।

    ऑपरेटिंग सिस्टम और बैटरी: ये तीनों ही iPhones iOS 13 के साथ पेश किए जा सकते हैं। वहीं, माना जा रहा है कि पुराने फोन्स को भी यह अपडेट जल्द ही दिया जाएगा। बैटरी सेगमेंट की बात करें तो अपकमिंग iPhones को पहले से दमदार बैटरी दी जा सकती है। iPhone XR 2 की बात करें तो इसमें सबसे ज्यादा लंबी चलने वाली बैटरी दी जा सकती है।

    अगर आप Apple MAC Pro के पुराने वेरिएंट खरीदना चाहते हैं तो Amazon पर आपको कई डील्स मिल सकती हैं। यहां से आप इन्हें कम कीमत के साथ खरीद सकते हैं। इन्हें खरीदने के लिए क्लिक करें यहां। 

    जानें iPhone के अपकमिंग मॉडल कब होंगे लॉन्च: iPhone 11, 11 Max और iPhone XR 2 को सिंतबर के दूसरे हफ्ते में लॉन्च किया जा सकात है। कंपनी हर वर्ष इसी समय अपने नए मॉडल्स पेश करती है।

    यह भी पढ़ें:

    सावधान! क्या आप करते हैं Google Calendar का इस्तेमाल, हैक हो सकती है निजी जानकारी

    भारत का तीसरा सबसे भरोसेमंद ब्रांड है Oppo, पहले और दूसरे स्थान पर इन कंपनियों ने किया कब्जा

    अब नहीं कटेगा ओवर स्पीड लिमिट का चालान, Rule तोड़ने पर Google Maps आपको देगा अलर्ट 

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप