Instagram पर रील देखना हुआ और भी मजेदार, एक के बाद एक अपने आप आएंगी रील; ऐसे करें एक्टिवेट
इंस्टाग्राम ने रील्स देखने वालों के लिए ऑटो स्क्रॉल फीचर जारी किया है। अब यूजर्स को रील्स बदलने के लिए स्क्रॉल नहीं करना होगा क्योंकि एक रील के बाद दूसरी अपने आप आ जाएगी। यह फीचर मल्टीटास्किंग करने वालों के लिए उपयोगी है। फिलहाल यह आईफोन यूजर्स के लिए टेस्ट किया जा रहा है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। इंस्टाग्राम पर रील देखने वालों के लिए नया फीचर Auto Scroll रोल आउट हो गया है। इस फीचर के नाम से पता चलता है कि अब यूजर्स को दूसरी रील देखने के लिए स्क्रॉल नहीं करना पड़ेगा। यानी इंस्टाग्राम यूजर्स की रील फीड में एक रील के बाद दूसरी रील अपने आप आ जाएगी। यूजर्स को मैन्युअली स्वाइप नहीं करना पड़ेगा। यह फीचर उन लोगों के लिए बड़े काम आएगा, जो मल्टीटास्किंग के दौरान रील देखते हैं।
इंस्टाग्राम फिलहाल इस फीचर को आईफोन यूजर्स के लिए टेस्ट कर रहा है। कंपनी जल्द ही एंड्रॉयड यूजर्स के लिए इस फीचर को पेश करेगी। अगर आप आईफोन में इंस्टाग्राम चलाते हैं तो हम आपको इस फीचर को इनेबल करने का तरीका बता रहे हैं।
इंस्टाग्राम में रील ऑटो स्क्रॉल कैसे एक्टिवेट करें?
- स्टेप 1 - सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम पर कोई भी रील ओपन करनी है।
- स्टेप 2 - इसके बाद आपको दाईं ओर ऊपर दिख रहे थ्री डॉट मैन्यू पर टैप करना है।
- स्टेप 3 - अब आपको यहां ऑटो स्क्रॉल का बटन दिखाई देगा और इसे इनेबल कर दें।
एक बार ऑटो स्क्रॉल इनेबल करने पर रील अपने आप ऑटोमैटिकली स्क्रॉल होंगी। इंस्टाग्राम ने इस फीचर को यूजर्स को हैंड्स-फ्री एक्सपीरियंस देने के लिए डिजाइन किया है। इसके साथ ही इंस्टाग्राम पर नया 3:4 फोटो फॉर्मेट का फीचर भी आया है।
यह भी पढ़ें- Instagram लाया Blend फीचर, दोस्तों के साथ इंजॉय कर पाएंगे मजेदार रील्स
क्या है Instagram का नया 3:4 Photo Format?
Auto Scroll फीचर के साथ Instagram पर अब यूजर्स 3:4 वर्टिकल फोटो साइज में इमेज शेयर कर पाएंगे। अब तक यूजर्स को सिर्फ 1:1 स्क्वायर और 4:5 पोर्टेट फॉर्मेट में इमेज शेयर करने का ऑप्शन मिलता था। यह नया फोटो फॉर्मेट स्मार्टफोन कैमरा के नेचुरल आस्पेक्ट रेश्यो में ज्यादा फिट बैठेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।