Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Instagram, WhatsApp और Facebook में आया नया इमेज टूल Imagine Me, क्या आपने किया यूज?

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 08:00 AM (IST)

    मेटा ने भारत में अपना AI-पावर्ड टूल Imagine Me लॉन्च किया है। यह टूल यूजर्स को अपनी तस्वीरों को अलग-अलग अवतार में बदलने की सुविधा देता है। टेक्स्ट प्रॉम्प्ट की मदद से इमेज जेनरेट कर पाएंगे। यूजर को Imagine me as के साथ प्रॉम्प्ट लिखना होगा। तीन सेल्फी देनी होंगी - फ्रंट लेफ्ट और राइट। मेटा के Imagine Me टूल से बनाए गए सभी फोटो में एआई वाटरमार्क मिलेगा।

    Hero Image
    मेटा का Imagine Me टूल भारत में लॉन्च

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। फेसबुक पेरेंट कंपनी Meta ने अपना लेटेस्ट AI-पावर्ड टूल Imagine Me भारत में लॉन्च कर दिया है। इस टूल की मदद से यूजर्स अपनी तस्वीरों को अलग-अलग स्टायल के अवतार में बदल सकते हैं। इस टूल को मेटा ने पहले अमेरिका में अपने सभी प्लेटफॉर्म - Instagram, WhatsApp, Messenger, और Meta AI ऐप के लिए पेश किया था। अब कंपनी ने इसे भारत में लॉन्च कर दिया है। हालांकि भारत में यह फीचर अभी सिर्फ वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक के लिए लाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंपल टेक्स्ट प्रॉम्प्ट में बना पाएंगे इमेज

    Imagine Me टूल की मदद से यूजर्स साधारण टेक्स्ट प्रॉम्प्ट की मदद से इमेज जेनरेट कर पाएंगे। यूजर को सिर्फ Imagine me as के साथ प्रॉम्प्ट लिखना होगा। उदाहरण के लिए Imagine me as a superman लिखकर अगर प्रॉम्प्ट देते हैं तो मेटा का यह टूल आपकी इमेज को सुपरमैन की तरह बनाकर देगा। यूजर को अपनी तीन सेल्फी - फ्रंट, लेफ्ट औ राइट देनी होंगी।

    मेटा के Imagine Me टूल से बनाए गए सभी फोटो में एआई वाटरमार्क मिलेगा, जिसमें Imagined with AI लिखा होगा। अगर आप भी मेटा के इस नए टूल को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो हम आपको स्टेप बाय स्टेप जानकारी दे रहे हैं।

    Imagine Me टूल को कैसे इस्तेमाल करें?

    • स्टेप 1 - सबसे पहले आपको वॉट्सऐप, फेसबुक या इस्टाग्राम में Meta AI चैट ओपन करनी है।
    • स्टेप 2 - इसके बाद आपको Imagine me as के साथ अपना प्रॉम्प्ट लिखना है। जैसी आप अपनी तस्वीर चाहते हैं।
    • स्टेप 3 - इसके बाद आपको Meta AI को अपना फेसियल डेटा प्रोवाइड करना है। इसके लिए तीन अलग-अलग प्रोफाइल - फ्रंट, लेफ्ट और राइट की सेल्फी अपलोड करनी होंगी।

    इसके बाद मेटा का एआई टूल आपके दिए प्रॉम्प्ट के मुताबिक तस्वीर बनाएगा। अगर आपको कुछ बदलाव करने हैं तो आप वह भी आसानी से कर सकते हैं।