Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    4 कैमरा के साथ ₹10000 से कम वाले Infinix Hot 7 Pro की सेल हुई शुरू, मिल रहे आकर्षक ऑफर्स

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Mon, 17 Jun 2019 09:41 AM (IST)

    बजट सेगमेंट Infinix Hot 7 Pro चार कैमरा के साथ आता है। इस कीमत में यह डील आपके लिए बेहतर साबित हो सकती है

    4 कैमरा के साथ ₹10000 से कम वाले Infinix Hot 7 Pro की सेल हुई शुरू, मिल रहे आकर्षक ऑफर्स

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में बजट सेगमेंट में Infinix Hot 7 Pro लॉन्च किया गया था। इस फोन को 9,999 रुपये में पेश किया गया था। इस फोन को आज यानी 17 जून से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart से खरीदा जा सकता है। आपको बता दें कि 21 जून तक इस फोन के साथ 1,000 रुपये का स्पेशल ऑफ भी दिया जाएगा। यह कोई फ्लैश सेल नहीं है तो आप इसे बिना हड़बड़ी के आराम से खरीद पाएंगे। बजट सेगमेंट यह फोन चार कैमरा के साथ आता है। इस कीमत में यह डील आपके लिए बेहतर साबित हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Infinix Hot 7 Pro की भारत में कीमत और लॉन्च ऑफर्स: इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। इसे मिडनाइट ब्लैक और एक्वा ब्लू कलर विकल्प में पेश किया गया है। इस फोन को Flipkart से कई ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है। यूजर्स को 21 जून तक 1,000 रुपये का स्पेशल ऑफ भी दिया जाएगा। इसके अलावा नो कॉस्ट ईएमआई और 9,700 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध कराया गया है। अगर ग्राहक एक्सिस बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो उन्हे 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं, एक्सिस बैंक के कार्ड से EMI ट्रांजेक्शन करने पर 250 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट भी उपलब्ध कराया जाएगा।

    अगर आप Infinix स्मार्टफोन्स खरीदना चाहते हैं तो Amazon पर आपको कई विकल्प मिल जाएंगे। यहां से आप इन्हें ऑफर्स के साथ भी खरीद सकते हैं। इन्हें खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

    Infinix Hot 7 Pro के फीचर्स: यह फोन ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है। यह एंड्रॉइड 9.0 पर आधारित XOS 5.0 पर काम करता है। इसमें 6.19 इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसके साथ 2.5D कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन और 18.75:9 का आस्पेक्ट रेश्यो मौजूद है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P22 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13MP के प्राइमरी सेंसर और 2MP का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। यह की-ऑटो सीन डिटेक्शन, AI पोर्ट्रेट, AI एचडीआर, AI ब्यूटी आदि फीचर्स के सपोर्ट के साथ आता है। वहीं, इसके फ्रंट पर भी ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। फ्रंट कैमरा में 13MP प्राइमरी सेंसर के साथ 2MP का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    Infinix Zero Five खरीदने के लिए क्लिक करें यहां, Infinix Note 4 खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

    यह भी पढ़ें:

    PUBG Mobile 400 मिलियन डाउनलोड पार कर के बना, दुनिया का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला गेम

    Huawei 5G Mate X अब सितंबर में होगा लॉन्च, इस वजह से बढ़ानी पड़ी तारीख

    Redmi के अगले स्मार्टफोन में हो सकता है Samsung का 64MP कैमरा सेंसर

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप