Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Infinix Hot 30 5G की लॉन्चिंग डेट से हटा पर्दा, ग्लास फिनिश डिजाइन और बड़ी बैटरी के साथ आ रहा नया Smartphone

    Infinix Hot 30 5G Launching On 14 july 2023 in india एक नया 5G Smartphone खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। इलेक्ट्रॉनिक कंपनी इनफिनिक्स भारतीय यूजर्स के लिए Infinix Hot 30 5G को इसी हफ्ते लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने नए स्मार्टफोन Infinix Hot 30 5G की लॉन्चिंग डेट की जानकारी दे दी है।

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Tue, 11 Jul 2023 10:47 AM (IST)
    Hero Image
    Infinix Hot 30 5G Launching On 14 july 2023 in india

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। इलेक्ट्रॉनिक कंपनी इनफिनिक्स के अपकमिंग स्मार्टफोन Infinix Hot 30 5G की लॉन्चिंग डेट से पर्दा हट चुका है। अगर आप भी एक नया 5G स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। इनफिनिक्स का नया स्मार्टफोन इसी हफ्ते लॉन्च हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Infinix Hot 30 5G कब हो रहा है लॉन्च

    Infinix Hot 30 5G को 14 जुलाई को लॉन्च किया जा रहा है। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर इस नए फोन का टीजर सामने आया है। इस टीजर में फोन की लॉन्चिंग डेट के अलावा फोन की कुछ खूबियों की भी जानकारी मिल रही है।

    किन खूबियों के साथ आ रहा है Infinix Hot 30 5G?

    Infinix Hot 30 5G की खूबियों की बात करें तो नया स्मार्टफोन ग्लास फिनिश डिजाइन और 6000 एमएएच की बैटरी के साथ लाया जा रहा है। इतना ही नहीं, स्मार्टफोन के कलर को लेकर भी जानकारी मिली है।

    फ्लिपकार्ट पर जारी किए गए टीजर के मुताबिक Infinix Hot 30 5G को दो कलर ऑप्शन ब्लू और ब्लैक में खरीदा जा सकता है। फोन को वॉटर रेजिस्टेंट बनाते हुए IP53 रेटिंग के साथ लाया जा रहा है। फोन को 18 वॉट फास्ट चार्जिंग बैटरी सपोर्ट के साथ लाया जा रहा है।

    बड़ी बैटरी के साथ कंपनी का दावा है कि फोन को एक बार चार्ज करने के बाद पूरे दिन इस्तेमाल किया जा सकेगा।

    फोन के डिस्प्ले डिजाइन की बात करें तो नया डिवाइस 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ लाया जा रहा है। फोन का इस्तेमाल आउटडोर में भी बेहतर बनाने के लिए फोन में 580 निट्स पीक ब्राइटनेस दी जा रही है।