Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India Canada Row: भारतीय हैकर्स के निशाने पर कनाडा सेना की वेबसाइट, रिपोर्ट में दावा - कुछ देर के लिए हुई डिसेबल

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Fri, 29 Sep 2023 09:00 AM (IST)

    हैकिंग भारत के साथ-साथ दुनियाभर के कई देशों के लिए अहम समस्या है। ये देश लगातार इससे निपटने का उपाय खोजते रहते हैं। अभी एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें पता चला है कि भारतीय हैकर्स के एक गिरोह ने कनेडियन आर्म्ड फोर्स की बेवसाइट को हैक करके कुछ समय के लिए डिसेबल कर दिया। आइये इसके पीछे के कारण के बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    भारतीय हैकर्स के एक गिरोह ने कनेडियन आर्म्ड फोर्स की बेवसाइट को हैक कर लिया है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। हर रोज बढ़ते साइबर अपराध के बीच एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने सबको चौका दिया है। एक नई रिपोर्ट में पता चला है कि भारत के कुछ हैकर्स ने कनेडियन आर्म्ड फोर्स की पूरी वेबसाइट को हैक कर लिया और इसे कुछ समय के लिए डिसेबल कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हैकर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जिम्मेदारी लेते हुए पोस्ट भी किया है। इसके अलावा इन्होंने कुछ स्क्रीनशॉर्ट भी साझा किए है, जिसमें वेबसाइट के हैक होने की जानकारी है।

    एक्स पोस्ट में ली हमले की जिम्मेदारी

    कनेडियन वेबसाइट को 'इंडियन साइबर फोर्स' नामक हैकर्स के एक ग्रुप हैक किया था। इस ग्रुप ने एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि कैनेडियन एयरफोर्स वेबसाइट को हटा दिया गया है और वेबसाइट पर एरर मैसेज दिख रहा है, जिसका एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।

    यह भी पढ़ें- Cyber Attack: हैकर्स के निशाने पर हैं भारत सरकार की वेबसाइट्स, 50 प्रतिशत बढ़े साइबर अटैक

    दूर हुई समस्या

    • कानाडा के राष्ट्रीय रक्षा विभाग में मीडिया संबंधों के प्रमुख डैनियल ले बौथिलियर ने मीडिया को बताया कि ये समस्या दोपहर के आसपास शुरू हुई और बाद में इसे ठीक कर लिया गया।
    • हालांकि हैकिंग के बाद कुछ डेस्कटॉप यूजर्स साइट का इस्तेमाल कर पा रहे थे, लेकिन ज्यादातर मोबाइल यूजर्स को समस्या हो रही थी।
    • कनाडाई फोर्स इस मामले की जांच में लगा है और जल्द ही इसपर कोई फैसला आएगा। बता दें कि इस फोर्स में नौसेना, स्पेशल कमांड ग्रुप, वायु और अंतरिक्ष संचालन सहित कनाडा में सभी सैन्य अभियान शामिल हैं।

    कब हुई थी हैकिंग

    • 21 सितंबर को भारतीय साइबर फोर्स ने पहले कनाडा को धमकी दी , फिर सोशल मीडिया एक्स पर कनेडियन साइबरस्पेस पर अपने हमलों की की चेतावनी दी।
    • इसके बाद 22 सितंबर को, उन्होंने कनाडाई सरकार के ‘allegations and anti India politics’ पर विरोध पेश किया।

    क्या है हमले के पीछे का कारण

    यह साइबर हमला भारत और कनाडा के बीच चल रहे विवाद के प्रभाव के कारण है। हाल ही में कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की मौत पर भारत को आरोपी ठहराया था। हालांकि भारत को ने इस आरोप को खारीज करते हुए इसे बेतुका बताया।

    यह भी पढ़ें- Smartphone और Laptop में न करें ये काम, इंटरनेट यूजर की लापरवाहियां साइबर अपराध के लिए हो सकती हैं जिम्मेदार