Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइडिया ने किया 198 रुपये के प्लान में बदलाव, समान कीमत में आते हैं ये अन्य प्लान्स

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 08 Dec 2017 10:46 AM (IST)

    टेलिकॉम कंपनियों ने यूजर्स को बनाए रखने के लिए कुछ नए प्लान्स पेश किए थे। इसी बीच आइडिया ने भी अपने एक प्लान में बदलाव किए हैं

    आइडिया ने किया 198 रुपये के प्लान में बदलाव, समान कीमत में आते हैं ये अन्य प्लान्स

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। देश की तीसरी बड़ी टेलिकॉम कंपनी आइडिया सेल्यूलर ने अपने 198 रुपये के प्लान में बदलाव किए हैं। इस प्लान में पहले के मुकाबले अब ज्यादा डाटा दिया जा रहा है। आपको बता दें कि इस प्लान को फिलहाल गुजरात और मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल के लिए ही अपडेट किया गया है। कंपनी इस प्लान में बदलाव रिलायंस जियो समेत अन्य कंपनियों के प्लान्स को टक्कर देने के लिए किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइडिया के 198 रुपये वाले प्लान की डिटेल्स:

    इस प्लान में पहले 1 जीबी डाटा दिया जाता था। अब ग्राहकों को 1.5 जीबी डाटा दिया जाएगा। साथ ही आइडिया वेबसाइट या माइआइडिया एप से रीचार्ज कराने वाले यूजर को कंपनी की तरफ से 1 जीबी अतिरिक्त डाटा मिलेगा। ऐसे में यूजर को कुल डाटा 2.5 जीबी मिलेगा। डाटा के अलावा अनिलिमिटेड वॉयस कॉल (लोकल/एसटीडी) और 100 एसएमएस प्रतिदिन की सुविधा भी दी जा रही है। आपको बता दें कि यूजर्स एक दिन में 250 मिनट और एक हफ्ते में 1000 मिनट फ्री कॉलिंग कर पाएंगे। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।

    जानें इस कीमत में आने वाले अन्य प्लान्स के बारे में:

    जियो का 199 रुपये वाला प्लान:

    इस प्लान के तहत प्रतिदिन 1 जीबी 4जी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स समेत एसएमएस की सुविधा दी जा रही है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।

    एयरटेल 198 रुपये का प्लान:

    एयरटेल के 198 रुपये के प्लान के अंतर्गत यूजर्स को प्रतिदिन 1 जीबी डाटा दिया जा रहा है। इस पैक की वैलिडिटी 28 दिनों की है। हालांकि, एयरटेल के इस प्लान में कोई वॉयस कॉलिंग ऑफर नहीं दिया जा रहा। वॉयस कॉलिंग ऑफर का ना होना इस पैक का सबसे नकारात्मक पहलू कहा जा सकता है। एयरटेल के 198 रुपये के प्लान में 28 दिनों के लिए 1GB डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। एयरटेल का 198 रुपये का प्लान सभी सर्कल्स में उपलब्ध नहीं होगा। आप माय एयरटेल एप में इस प्लान ढूंढ सकते हैं।

    वोडाफोन 199 रुपये का प्लान:

    वोडाफोन का 199 रुपये का प्लान प्रीपेड ग्राहकों के लिए पेश किया गया है। इस पैक के तहत ग्राहकों को अनलिमिटेड फ्री लोकल और एसटीडी कॉल्स दी जा रही हैं। इस पैक में 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 1GB 4G/3G डाटा दिया जा रहा है। वोडाफोन के इस प्लान में भले ही अनलिमिटेड कॉल्स दी जा रही हैं, लेकिन इसमें भी कई सीमाएं हैं। वोडाफोन के इस प्लान के तहत यूजर्स एक दिन में लोकल और एसटीडी मिलाकर केवल 250 मिनट तक और एक हफ्ते में 1000 मिनट तक फ्री कॉलिंग का लाभ उठा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें:

    जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल लाई 56GB डाटा प्लान, पढ़ें डिटेल्स

    जानें इन स्मार्टफोन्स पर कहां मिल रहा है 57 फीसद तक का डिस्काउंट

    40MP कैमरा के साथ हुआवे पी सीरीज और एलजी का V30 प्लस जल्दी होंगे लॉन्च, जानें फीचर्स