आइडिया ने पेश किया कॉल, SMS और डाटा प्लान, जियो और एयरटेल को मिलेगी टक्कर
आइडिया 295 रुपये के प्लान में यूजर्स को 5 जीबी 2जी/3जी/4जी डाटा दिया जाएगा
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। आइडिया सेल्यूलर ने एयरटेल और जियो को चुनौती देने के लिए नया प्लान पेश किया है। कंपनी ने 295 रुपये का प्लान पेश किया है जिसके तहत वॉयस, डाटा और एसएमएस दिए जाएंगे। इसकी वैधता 42 दिनों की है। इसके अलावा एयरटेल और जियो भी 299 रुपये का प्लान उपलब्ध करा रहे हैं। जानें इनकी डिटेल्स:
आइडिया 295 रुपये के प्लान की डिटेल्स:
इस प्लान के तहत यूजर्स को 100 एसएमएस प्रतिदिन दिए जाएंगे। साथ ही 5 जीबी 2जी/3जी/4जी डाटा दिया जाएगा। 5 जीबी डाटा खत्म होने के बाद यूजर्स को 4पैसे प्रति 10KB की दर से शुल्क देना होगा। इसके साथ ही वॉयस बेनिफिट्स भी मिलेंगे। यूजर्स को 250 मिनट प्रतिदिन लोकल और नेशनल कॉलिंग दी जाएगी जिसके बाद 1 पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज देना होगा।
एयरटेल 299 रुपये वाला प्लान:
एयरटेल के इस प्लान की वैलिडिटी 45 दिनों की है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इस प्लान में यूजर्स को डाटा का लाभ नहीं मिलेगा, यानी की इस प्लान में केवल वॉयस कॉलिंग का ही लाभ मिलेगा। हालांकि, एयरटेल के 249 रुपये और 349 रुपये के कॉम्बो प्लान में यूजर्स को वॉयस और डाटा का लाभ मिलता है।
रिलायंस जियो 299 रुपये वाला प्लान:
रिलायंस जियो के 299 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ ही 84 जीबी 4जी डाटा का लाभ भी मिलता है। जियो के अन्य प्लान की तरह ही इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा भी मिलती है। जियो के इस प्लान में यूजर्स को 3 जीबी प्रतिदिन के हिसाब से डाटा का लाभ मिलता है। यूजर्स अगर ज्यादा डाटा का इस्तेमाल करते हैं तो उनके लिए यह प्लान बेहतर ऑप्शन हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।