Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    4K डिस्प्ले और ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ ऑनलाइन स्पॉट हुआ HTC U12

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 08 Dec 2017 11:44 AM (IST)

    जल्द ही स्मार्टफोन बाजार में एक ऐसा फोन लॉन्च किया जाने वाला है जो 4K डिस्पले से लैस होगा

    4K डिस्प्ले और ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ ऑनलाइन स्पॉट हुआ HTC U12

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। ताइवान की फोन निर्माता कंपनी एचटीसी जल्द ही 4K डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। GizmoChina की एक रिपोर्ट के अनुसार, नए फोन का नाम HTC U12 है। इसे ऑनलाइन स्पॉट किया गया है। इस फोन के अलावा स्मार्टफोन बाजार में 4K डिस्प्ले के साथ सोनी का Xperia XZ Premium फोन भी मौजूद है। ऐसे में HTC U12 के लॉन्च होने के बाद इसकी टक्कर Xperia XZ Premium लॉन्च हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HTC U12:

    इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका 4K डिस्प्ले होगा। यह फोन पूरी तरह ग्लास बॉडी से बनाया गया है। साथ ही इसमें वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। वहीं, फोन में ड्यूल रियर कैमरा भी दिए जाने की उम्मीद है। खबरों की मानें तो इस फोन को वर्ष 2018 में लॉन्च किया जा सकता है। 4K डिस्प्ले के अलावा फोन में फुल-डिस्प्ले और बेजल-लेस डिजाइन दिया गया होगा। इसके अलावा फोन में 3.5 एमएम जैक भी दिए जाने की उम्मीद है।

    जानें और क्या होगा खास:

    कुछ समय पहले इसका कॉन्सेप्ट डिजाइन भी लीक हुआ था जिसके मुताबिक फोन में 5.7 इंच का 4K डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद थी। साथ ही 16 एमपी का ड्यूल कैमरा भी दिया जा सकता है। इसमें स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम दी जा सकती है। फोन में 128 जीबी इंटरनल मैमोरी दिए जाने की संभावना है।

    इस फोन की टक्कर सोनी Xperia XZ Premium से हो सकती है। जानें इस फोन में क्या है खास:

    सोनी Xperia XZ Premium में 5.5 इंच का 4K हाई डायनमिक रेंज डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2160x3840 है। इसकी डिस्प्ले को सोनी ब्राविया टीवी की तकनीक से बनाया गया है जिससे यूजर को बेहतर अनुभव होगा। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। फोटोग्राफी लवर्स के लिए इसमें 19 मेगापिक्सल का मोशन आई कैमरा दिया गया है। इसका रियर कैमरा ट्रिपल इमेज सेंसिंग तकनीक और प्रेडिक्टिव हाइब्रिड ऑटोफोकस से लैस है। इसका अपर्चर एफ/2.0 है। इस कैमरे से 960 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से स्लो मोशन वीडियो बनाई जा सकती है। साथ ही 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है। सेल्फी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। यह एफ/2.0 अपर्चर और 22 एमएम वाइड एंगल लेंस से लैस है।

    यह भी पढ़ें:

    16 एमपी फ्रंट कैमरा के साथ भारत में लॉन्च हुआ Oppo F5 Youth, जानें अन्य विकल्पों के बारे में

    आइडिया ने किया 198 रुपये के प्लान में बदलाव, समान कीमत में आते हैं ये अन्य प्लान्स

    जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल लाया 56GB डाटा प्लान, पढ़ें डिटेल्स