Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    16 एमपी फ्रंट कैमरा के साथ भारत में लॉन्च हुआ Oppo F5 Youth, जानें अन्य विकल्पों के बारे में

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 08 Dec 2017 11:10 AM (IST)

    अगर आप 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा से लैस स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो इन विकल्पों पर डालें एक नजर

    16 एमपी फ्रंट कैमरा के साथ भारत में लॉन्च हुआ Oppo F5 Youth, जानें अन्य विकल्पों के बारे में

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने भारतीय बाजार में अपना नया हैंडसेट F5 Youth पेश किया है। इस फोन को सबसे पहले फिलिपिन्स में लॉन्च किया गया था। इसकी खासियत इसका 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला बड़ा डिस्प्ले है। वहीं, यह फोन सेल्फी कैमरा एआई आधारित ब्यूटिफिकेशन तकनीक से लैस है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oppo F5 Youth की कीमत और उपलब्धता:

    इस फोन की कीमत 16,990 रुपये है। इसकी बिक्री ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम के जरिए शुरू हो चुकी हैं। फिलहाल इस फोन के साथ कोई लॉन्च ऑफर नहीं मिल रहा है।

    Oppo F5 Youth के फीचर्स:

    इसमें 6 इंच का एलटीपीएस टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2160 है। यह फोन मीडियाटेक एमटी6763टी (हीलियो पी23) प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए मालीजी71 एमपी2 जीपीयू मौजूद है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1 नॉगट पर काम करता है।

    बैटरी और कैमरा:

    फोन को पावर देने के लिए इसमें 3200 एमएएच बैटरी दी गई है। साथ ही फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एफ/2.2 अपर्चर लेंस और एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर सेंसर दिया गया है। साथ ही एफ/2.0 अपर्चर के साथ एक 16 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और ओटीजी सपोर्ट व 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    लगभग इसी प्राइस रेंज में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ उपलब्ध हैं ये स्मार्टफोन्स:

    Samsung Galaxy A5 2017:
    कीमत: 17,990 रुपये

    इस फोन में 5.2 इंच फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.9 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0.16 मार्शमैलो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट और रियर कैमरा दिया गया है। इस फोन में एक फिंगरप्रिंट स्कैनर है। साथ ही 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, यूएसबी टाइप-सी और एनएफसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    Gionee A1:
    कीमत: करीब 16,100 रुपये

    इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन मीडियाटेक हीलियो P10 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4010 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल सिम, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस और माइक्रो USB जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें:

    4 कैमरा के साथ हुआवे ने लॉन्च किया Nova 2s स्मार्टफोन, अन्य विकल्प भी उपलब्ध

    शाओमी Redmi 5 और Redmi 5 Plus हुए लॉन्च, भारतीय बाजार में इन फोन्स से होगी टक्कर

    3999 रुपये में लॉन्च हुआ जबरा का ईयरफोन, कम कीमत में ये विकल्प भी मौजूद