Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या आप ठीक से बंद कर रहे हैं AC, छोटी-सी गलती पड़ सकती है जेब पर भारी

    Updated: Fri, 18 Apr 2025 02:30 PM (IST)

    गर्मियों में हम सभी एसी का यूज करते हैं। क्या आप जानते हैं कि एसी को गलत तरीके से बंद करने से इसके कंपोनेंट जल्दी खराब हो सकते हैं। इसके साथ ही एसी की कूलिंग कैपेसिटी भी प्रभावित होती है। एसी को ठीक तरीके से बंद करने से इन परेशानियों से बचा जा सकता है। यहां हम आपको इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं।

    Hero Image
    एसी बंद करने का सही तरीका क्या है?

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गर्मी के सीजन की शुरुआत हो चुकी है। इसके साथ ही एयर कंडीशनर (AC) की जरूरत बढ़ जाती है। आमतौर पर गर्मियों के दिनों में जैसे-जैसे तापमान बढ़ता है। एसी यूज करने की आदत भी खराब होने लगती है। एसी इस्तेमाल के दौरान अगर आप छोटी सी लापरवाही करते हैं तो यह बड़े खर्चें को न्यौता दे सकती है। एसी की मरम्मत काफी महंगा पड़ता है। इस खर्च से बचने के लिए आपको एसी बंद करते समय कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AC को सीधे पावर स्विच से न करें बंद

    कई बार यूजर्स एसी को बंद करने के लिए सीधी पावर स्विच से बंद कर देते हैं। यह बिलकुल भी सही तरीका नहीं है। अगर आप हर रोज ऐसे ही एसी बंद करते हैं तो इससे इसमें खराबी आने के चांस बढ़ जाते हैं। विंडो एसी हो या फिर स्प्लिट एसी दोनों को बंद करने के लिए सबसे बेस्ट तरीका है कि आप पहले रिमोट से बंद करें।

    इससे एसी के सभी कंपोनेंट जैसे कंप्रेसर, फैन धीरे-धीरे बंद होते हैं। वहीं, जब सीधी पावर ऑफ कर देते हैं तो एकदम से सभी कंपोनेंट बंद हो जाते हैं, जिससे एसी को गंभीर रूप से नुकसान पहुंच सकता है।

    कंप्रेसर हो सकता है खराब

    किसी भी एयर कंडीशनर का सबसे प्रमुख घटक कंप्रेसर होता है। जब भी हम सीधे पावर ऑफ करके एसी बंद करते हैं तो इसका सबसे ज्यादा प्रेशर कंप्रेसर पर ही पड़ता है। आमतौर पर जब भी बिजली चली जाती हैं तो एसी के कंप्रेसर पर ज्यादा दबाव पड़ता है। यही कारण है हमें एसी को सीधे पावर ऑफ नहीं करना चाहिए। एसी का कंप्रेसर अगर खराब हो जाए तो यह ठीक से कूलिंग नहीं करेगा। इसके साथ इसे रिपेयर करना भी महंगा है।

    कूलिंग होगी प्रभावित

    एसी को बार-बार गलत तरीके से बंद करने से कूलिंग कैपेसिटी कम हो सकती है। इसके साथ ही कंप्रेसर भी खराब हो सकता है, जिससे एसी ठीक से काम नहीं करेगा। यानी एसी की कूलिंग कम हो जाएगी और बिजली का बिल भी बढ़ सकता है।

    मोटर और फैन भी हो सकता है खराब

    गलत तरीके से एसी से बंद करने न सिर्फ कंप्रेसर बल्कि मोटर और फैन खराब हो सकता है। अचानक एसी बंद करने से इनकी वर्किंग प्रोसेस में खराबी आने के चांस होते हैं, जिससे इनकी लाइफस्पैन कम हो जाती है। ऐसे में एसी जल्दी खराब हो जाते हैं।

    शॉर्ट सर्किट का खतरा

    एयर कंडीशनर को बार-बार गलत तरीके से बंद करने पर पावर सॉकेट और स्विच पर भी लोड पड़ता है। इससे स्विच के फ्यूज होने या सर्किट बोर्ड में शॉर्ट सर्टिक का खतरा भी बढ़ जाता है।

    एसी को बंद करने का क्या है सही तरीका?

    एसी को बंद करने के लिए हमेशा रिमोट का उपयोग करें। जब भी आप एसी को रिमोट से बंद करते हैं तो इसके इंटरनल कंपोनेंट बिना किसी नुकसान के बंद हो जाते हैं। एक बार सभी कंपोनेंट काम करना बंद कर दें उसी के बाद पावर ऑफ करें। सीधा तरीका है कि जब एसी से किसी भी प्रकार की आवाज आनी बंद हो जाए तो आपको पावर ऑफ करना है।

    एसी को सही तरीके से बंद करके इसकी लाइफ को बढ़ा सकते हैं। इसके साथ ही इसकी कूलिंग भी प्रभावित नहीं होगी और बिजली के बिल और रिपेयर के खर्च से भी राहत मिलेगी।

    यह भी पढ़ें: Split AC Vs Window AC: किसे खरीदने में ज्यादा फायदा? बिजली बिल से लेकर मेंटेनेंस तक यहां जानिए A to Z