Split AC Vs Window AC: किसे खरीदने में ज्यादा फायदा? बिजली बिल से लेकर मेंटेनेंस तक यहां जानिए A to Z
इस गर्मियां अगर आप भी नया AC खरीदने जा रहे हैं तो पहले ये जरूर जान लें कि Split AC और Window AC में से किस AC को खरीदने में ज्यादा फायदा है। बिजली की खपत मेंटेनेंस कॉस्ट से लेकर किसमें आपको ज्यादा कूलिंग मिलती है आज हम आपको इससे के बारे में विस्तार से बताएंगे। चलिए इस कंफ्यूज को दूर करते हैं

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियां आ गई हैं और ऐसे में अगर आप भी इन दिनों एक नया AC खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि विंडो AC खरीदें या Split AC, तो बिलकुल भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको इन दोनों टाइप के एयर कंडीशनर के बारे में विस्तार से बताएंगे कि स्प्लिट एसी और विंडो एसी में क्या फर्क होता है? घर के लिए कौन-सा बेहतर है? और बिजली की खपत, मेंटेनेंस कॉस्ट से लेकर किसमें आपको ज्यादा कूलिंग मिलती है। चलिए इसके बारे में सबकुछ जानें
सबसे पहले समझिए स्प्लिट AC और विंडो AC में फर्क?
इन दोनों एयर कंडीशनर में सबसे बड़ा फर्क डिजाइन में देखने को मिलता है। जैसे की नाम से ही यह पता चलता है कि विंडो एसी एक सिंगल यूनिट एयर कंडीशनर होता है जिसे विंडो में फिट किया जाता है। इस AC के सभी कंट्रोल और वेंट वाला हिस्सा रूम के अंदर की तरफ होता है, जबकि बाकी सारे मैकेनिज्म पीछे की तरफ होते हैं। दूसरी तरफ स्प्लिट एसी में एक इनडोर यूनिट होता है और एक आउटडोर यूनिट होता है। खास बात यह है कि इस AC को फिट करने के लिए आपको विंडो की जरूरत नहीं पड़ती और आप इसे दीवार पर लगा सकते हैं। स्प्लिट AC में कंप्रेसर भी आउटडोर यूनिट में ही लगा होता है।
घर के लिए कौन-सा बेहतर है?
अगर आप अपने घर के लिए AC खरीद रहे हैं तो विंडो AC लगाने के लिए आपको विंडो में सिंगल स्पेस चाहिए होगा लेकिन स्प्लिट AC के साथ ऐसा नहीं है। आप इसे किसी भी दीवार पर आसानी से लगवा सकते हैं लेकिन ध्यान रहे स्प्लिट AC के साथ आउटडोर यूनिट भी होती है तो आपको इसके लिए भी थोड़ा स्पेस चाहिए होगा। ये पूरी तरह से आपकी जरूरत पर डिपेंड करता है कि आप किस AC के साथ कंफर्टेबल हैं।
बिजली की खपत कहां ज्यादा, कहां कम?
AC का नाम लेते ही कुछ लोग तो पहले ही ये कहने लगते हैं कि AC तो लगवा लें पर ज्यादा बिजली का बिल कौन भरेगा। ऐसे में ये समझना जरूरी है कि किस तरह का AC कम बिजली की खपत करता है। तो आपको बता दें ये काफी हद तक एयर कंडीशनर की स्टार रेटिंग पर डिपेंड करता है। जितनी ज्यादा रेटिंग उतना ही AC कम बिजली की खपत करेगा। ऐसा भी कहा जाता है कि विंडो AC के कंपेरिजन में स्प्लिट AC बिजली की खपत कम करते हैं और ये रूम में कूलिंग भी मेन्टेन रखते हैं।
बेहतर कूलिंग में कौन आगे?
कूलिंग की बात करें तो अगर रूम ज्यादा बड़ा है तो स्प्लिट एसी ज्यादा बेहतर माना जाता है। जबकि रूम अगर छोटा है तो विंडो एसी आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है लेकिन विंडो AC एक बार रूम को ठंडा करने के बाद कुछ टाइम के लिए कंप्रेसर को ऑफ कर देता है लेकिन स्प्लिट AC कंप्रेसर बंद करने की जगह उसे थोड़ा स्लो कर देता है जिससे रूम में बेहतर कूलिंग बनी रहती है।
मेंटेन कॉस्ट किसकी कम?
विंडो AC क्योंकि एक ही यूनिट में होता है इसलिए इसका मेंटेनेंस भी स्प्लिट AC के कंपेरिजन में थोड़ा सस्ता पड़ता है, हालांकि सर्विस कॉस्ट में आपको ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलेगा। स्प्लिट एसी को सर्विस में थोड़ी ज्यादा मेहनत लग सकती है क्योंकि इसमें दो यूनिट होती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।