Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AC का फिल्टर कितने दिन बाद करना चाहिए साफ? जानिए सही समय और तरीका

    Updated: Sun, 13 Apr 2025 12:05 PM (IST)

    आपने घर में AC तो लगवा लिया है लेकिन अब आप इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि आखिर कितने दिन बाद AC का फिल्टर साफ करना सही रहेगा। तो आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे। इससे न सिर्फ आपके AC की कूलिंग बढ़ेगी बल्कि बिजली का बिल भी कम आएगा। फिल्टर की सफाई क्यों जरूरी? और फिल्टर साफ करने का सही तरीका क्या है आइये जानें

    Hero Image
    AC का फिल्टर कितने दिन बाद करना चाहिए साफ

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियां आ चुकी हैं और अब कई घरों में AC का इस्तेमाल होने लगा है। अगर आप भी अपने घर में AC का इस्तेमाल कर रहे हैं या हाल ही में नया AC खरीदा है और अब इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि AC के फिल्टर को कितने टाइम बाद साफ करना चाहिए, तो बिल्कुल परेशान न हों। आज हम आपको इसी के बारे में विस्तार से बताएंगे। साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि AC के फिल्टर को साफ करने के क्या-क्या फायदे हैं और आप कैसे आसानी से AC के फिल्टर को साफ कर सकते हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्टर की सफाई क्यों जरूरी?

    आपको बता दें कि AC का कंप्रेसर जितना इम्पोर्टेन्ट होता है, उसका फिल्टर भी उतना ही इम्पोर्टेन्ट होता है। अगर आपने AC का फिल्टर अच्छे से साफ किया है तो आपको बेहतर कूलिंग मिलेगी। गंदा फिल्टर एयरफ्लो को बिगाड़ सकता है, जिसकी वजह से आपको ठंडी हवा कम मिलेगी। साथ ही कंप्रेसर पर लोड भी बढ़ जाएगा। इसका मतलब है कि आपको न तो ठीक से ठंडी हवा मिलेगी, बल्कि उल्टा इसकी वजह से बिजली का बिल भी बढ़ जाएगा। अगर आप लंबे समय तक गंदे फिल्टर के साथ AC को इस्तेमाल करते रहेंगे तो इसकी परफॉर्मेंस फ्यूचर में और भी खराब हो सकती है।

    कितने दिन में फिल्टर की सफाई करें?

    एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर आप हर दिन 4 से 6 घंटे एसी का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो हर 7 से 8 हफ्ते में आपको इसका फिल्टर जरूर क्लीन करना चाहिए। वहीं, अगर आप एक दिन में एसी को 10 से 12 घंटे या उससे भी ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं, तो हर 4 से 6 हफ्ते बाद इसका फिल्टर जरूर साफ कर लें।

    AC के फिल्टर की सफाई कैसे करें?

    • अगर आप AC का फ़िल्टर साफ कर रहे हैं तो सबसे पहले एसी का पावर ऑफ कर दें।
    • इसके बाद AC के इनडोर यूनिट के ऊपरी हिस्से को ओपन करें।
    • अब AC के फिल्टर को निकालकर पानी से अच्छे से साफ करें।
    • इसके बाद कुछ देर फिल्टर को धूप में रख दें और पूरी तरह सूखने के बाद ही इसे वापस लगाएं।

    यह भी पढ़ें: गर्मी में कहीं बम की तरह न फट जाए आपका AC या फ्रिज! जरूर फॉलो करें ये सेफ्टी टिप्स