iPhone पर गलती से डिलीट हो गया है मैसेज तो ऐसे कर सकेंगे रिकवर, बस करना होगा ये काम
एपल ने iPhone और iPad यूजर्स के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ नए फीचर्स को जोड़ा है। आज हम आपको ऐसे एक फीचर के बारे में बताएंगे जो आपको अपने आईफोन पर डिलीट मैसेज को रिकवर कर सकते हैं। (जागरण फोटो)

नई दिल्ली टेक डेस्क। भारत में एपल के लाखों यूजर्स है, जो इसके अलग-अलग प्रोडक्ट का उपयोग करते हैं। आईफोन और आईपैड इसके अहम डिवाइस है,जो भारत में सबसे अधिक उपयोग होते हैं। एपल अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए आए दिन नए बदलाव करता रहता है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए, एपल ने कुछ नए अपडेट किए है।
हाल ही में Apple ने नए iOS और iPadOS अपडेट जारी किए हैं, जो इस डिवाइस के लिए कई 'बेहतरीन' फीचर लाते हैं। इसमें रीडिजाइन किए गए विजेट्स के साथ कस्टमाइज लॉक स्क्रीन, मैसेज को एडिट करने और रिमूव की क्षमता जैसे फीचर्स शामिल है। इशके अलावा कंपनी Apple उपकरणों के लिए संदेश ऐप पर हटाए गए टेक्स्ट मैसेज या 'कॉन्वर्सेशन' को रिकवर कर सकते हैं।
iPhone या iPad पर रिमूव किए मैसेज को कर सकेंगे रिकवर
ऐसा कई बार हो जाता है कि आप मैसेज ऐप से गलती से कोई जरूरी टेक्स्ट या बातचीत डिलीट कर देते हैं। ऐसे में नया iOS 16 और iPadOS 16.1 अपडेट आपकी मदद कर सकता है, क्योंकि अब आप डिलीट किए गए क्स्ट मैसेज या 'कॉन्वर्सेशन' को रिकवर कर सकते हैं।
इन बातों का रखें ध्यान
इस फीचर के लिए आपके iPhone में iOS 16 या नया अपडेट होना चाहिए, वहीं आपके iPad में iPadOS 16.1 या नया होना चाहिए। बता दें कि आप अपने फोन को iOS 16 या iPadOS 16.1 में अपडेट करने से पहले हटाए गए संदेश को रिकवर नहीं कर सकते। इसके अलावा अपडेट के बाद भी, आप केवल पिछले 30 से 40 दिनों के रिमूव गए मैसेजेस को ही रिकवर कर सकते हैं।
अपने iPhone या iPad पर रिमूव मैसेज को कैसे करें रिकवर
- सबसे पहले अपने iPhone या iPad पर मैसेज ऐप खोलें।
- अब कॉन्वर्सेशन पर ऊपरी बाएं कोने में उपलब्ध एडिट बटन पर टैप करें।
- इसके बाद ड्रॉप-डाउन मेनू से Show Recently Deleted विकल्प को चुनें।
- अब उन कॉन्वर्सेशन का चुने, जिन्हें आप रिकवर करना चाहते हैं और Recover बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद Recover Message या Recover [number] Messages विकल्प पर टैप करें।
- आखिर में Done बटन को हिट करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।