Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp Payment History: वॉट्सऐप पे से किए लेन-देन की हिस्ट्री चेक करना है बेहद आसान, जानिए पूरा प्रोसेस

    Updated: Tue, 07 May 2024 09:00 PM (IST)

    WhatsApp Payment History UPI की शुरूआत से डिजिटल पेमेंट में वृद्धि हुई है। आज PhonePe GooglePay और Paytm जैसे ऐप UPI भुगतान सेवाएं प्रदान करते हैं। इसके साथ ही मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप से भी यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। यहां हम आपको वॉट्सऐप से किए यूपीआई पेमेंट की हिस्ट्री चेक करने के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी दे रहे हैं।

    Hero Image
    WhatsApp Pay पर ट्रांसजैक्शन हिस्ट्री कैसे देखें

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) के आने से देश में डिजिटल पेमेंट तेजी से बढ़ा है। आज देश में PhonePe, GooglePay, Paytm जैसी ऐप्स यूपीआई पेमेंट की सुविधा देते हैं। इसके साथ ही मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप पर भी यूजर्स को पेमेंट करने की सुविधा मिलती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वॉट्सऐप पर यूजर्स को यूपीआई पेमेंट करने के साथ-साथ लेन-देन की हिस्ट्री भी आसानी से चेक कर सकते हैं। अगर आप भी वॉट्सऐप से पेमेंट की हिस्ट्री चेक करना चाहते हैं तो हम आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं।

    वॉट्सऐप पर लेन-देन की हिस्ट्री कैसे चेक करें?

    मेटा के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp पर यूपीआई पेमेंट के जरिए हुए लेने की हिस्ट्री चेक करने के लिए आपको नीचे बताए स्टेप फॉलो करने होंगे।

    • स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में WhatsApp ऐप ओपन करनी है।
    • स्टेप 2. अब आपको ऊपर दाईं ओर दिख रहे 3डॉट मैन्यू पर टैप करना है। और यहां Payments ऑप्शन पर टैप करना है।
    • स्टेप 3. पेमेंट्स सेक्शन में आपको Transactions या Payment history ऑप्शन पर क्लिक करना है।

    यह भी पढ़ें: iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी! मिल रहा वॉट्सऐप का लेटेस्ट अपडेट, जानिए क्यों खास हैं ये नए फीचर्स

    यहां अगले पेज पर आपको WhatsApp Pay के द्वारा हुए लेन-देन की सभी हिस्ट्री देखने को मिलेगी। इस लिस्ट में आपको पेमेंट की राशि, डेट और दूसरी डिटेल्स देखने को मिलेगी। अगर आपको किसी ट्रांसजैक्शन के बारे में ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप उस पर टैप कर अतिरिक्त जानकारी भी देख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: क्या है Artificial General Intelligence, इस टेक्नोलॉजी को लेकर आखिर क्यों है दुनिया परेशान