Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी! मिल रहा वॉट्सऐप का लेटेस्ट अपडेट, जानिए क्यों खास हैं ये नए फीचर्स

    Updated: Tue, 07 May 2024 02:55 PM (IST)

    WhatsApp समय-समय पर अपने कस्टमर्स के लिए नए अपडेट लाता रहता है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए वॉट्सऐप ने आईओएस यूजर्स के लिए एक नया अपडेट पेश किया है। इसमें ग्रीन बटन और री-डिजाइन आइकन ऑप्शन दिया जाएगा। ये अपडेट ग्लोबल लेवल पर पेश किया जा रहा है। आइये विस्तार से जानते हैं कि ये अपडेट क्या है और कैसे काम करेंगे।

    Hero Image
    iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी! मिल रहा वॉट्सऐप का नया अपडेट, जानिए क्यों खास है फीचर

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मेटा का मैसेजिंग ऐप यानी वॉट्सऐप अपने कस्टमर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए एक नया अपडेट लेकर आया है। आपको बता दें कि यह अपडेट खासकर आईफोन यूजर्स के लिए ही पेश किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वॉट्सऐप ने iOS यूजर्स के लिए एक नया अपडेट जारी किया है, जिसमें ग्रीन बटन और री-डिजाइन्ड आइकन का विकल्प मिलता है। यह अपडेट ऐप के इंटरफेस और वीडियो कॉलिंग फंक्शनालिटी को बेहतर बनाता है। अगर आप iPhone यूजर हैं तो हम यहां इस अपडेट के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

    iOS यूजर्स को वॉट्सऐप पर मिला नया अपडेट

    • वॉट्सऐप ने अपने iOS यूजर्स के लिए एक नया अपडेट जारी किया है, जो ऐप के इंटरफेस और फंक्शनालिटी में कुछ छोटे मगर खास बदलाव पेश करेगा।
    • बीते सोमवार को वैश्विक स्तर पर पेश किए गए इस अपडेट में हरे बटन और री-डिजाइन किए गए आइकन के साथ-साथ वीडियो कॉलिंग की क्वालिटी को बढ़ाने वाला एक नया फीचर भी शामिल है।
    • ये अपडेट वर्जन 24.9.74 के साथ सभी iPhone मॉडलों के लिए ऐप स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। आपको बता दें कि फिलहाल रोलआउट धीरे-धीरे हो रहा है और उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों में ज्यादातर लोगों के लिए पेश कर दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें - MediaTek Dimensity 9300+ पावरफुल चिपसेट हुआ लॉन्च, AI खूबियों से है लैस

    मिलेंगे कई खास अपडेट

    • इस अपडेट के साथ आपके लिए ऐप में हरे रंग के बटन और नोटिफिकेशन आइकन को पेश किया जाएगा।
    • आपको बता दें कि इस अपडेट को पिछले महीने टेस्टिंग के लिए पेश किया गया है। इस अपडेट में आपको नया मैसेज बटन, ग्रुप आइकन, कॉन्टेक्ट सिंबल और अनरीड मैसेज सिंबल दिया जाएगा।
    • इसके अलावा वॉट्सऐप ने स्क्रीन शेयरिंग के लिए ऑडियो सपोर्ट जोड़कर अपने वीडियो कॉलिंग फीचर को  और बेहतर बनाया है। 
    • पहले, स्क्रीन शेयरिंग सेशन के दौरान प्रतिभागी केवल माइक्रोफोन से कैप्चर की गई बाहरी ऑडियो सुन सकते थे। मगर लेटेस्ट अपडेट की मदद से यूजर अब स्क्रीन के साथ-साथ डिवाइस ऑडियो भी साझा कर सकते हैं, जो वीडियो कॉल के दौरान बेहतरीन अनुभव देता है।

    यह भी पढ़ें -Apple Let Loose Event Today: आज लाइव होगा एपल का खास इवेंट, ऐसे देखें ऑनलाइन