Honor 9N की पहली फ्लैश दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर होगी शुरू, मिल रहा 2200 रुपये का कैशबैक
Honor 9N और Redmi Y2 पर फ्लैश सेल के दौरान कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। हॉनर ने हाल ही में बजट सेगमेंट में 9N हैंडसेट लॉन्च किया था। इस फोन की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। इस फोन के साथ कई ऑफर्स भी दिए जाएंगे। इसके अलावा अमेजन इंडिया पर Xiaomi Redmi Y2 की सेल शुरू होगी। इस सेल का आयोजन भी दोपहर 12 बजे किया जाएगा। इस फोन के साथ कई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।
Honor 9N:
इस फोन के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। वहीं, 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। इस फोन के साथ जियो यूजर्स को 2,200 रुपये का कैशबैक भी दिया जाएगा। साथ ही 100 जीबी अतिरिक्त डाटा भी मिलेगा। यही नहीं, यूजर्स को 1,200 रुपये के मिंत्रा के वाउचर भी दिए जाएंगे।
फीचर्स: यह फोन एंड्रॉयड 8.0 ऑरियो पर काम करता है। इसमें 5.84 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। यह फोन ऑक्टा-कोर हाईसिलिकॉन किरीन 659 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 और 128 जीबी स्टोरज वेरिएंट उपलब्ध हैं। फोन को पावर देने के लिए 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Xiaomi Redmi Y2:
इस फोन के साथ 500 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। यह कैशबैक उन यूजर्स को मिलेगा जो इस फोन को 12 बजे से लेकर 1 बजे के बीच खरीदते हैं। यह कैशबैक प्रोडक्ट शिप होने के तीन वर्किंग डेज में अमेजन पे बैलेंस के तौर पर दिया जाएगा। इसके अलावा बायबैक, नो कॉस्ट ईएमआई समेत बैंक डिस्काउंट ऑफर भी दिए जा रहे हैं। अगर ग्राहक सिटीबैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो उन्हें 10 फीसद कैशबैक दिया जाएगा। साथ ही एयरटेल यूजर्स को 1,800 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक समेत 240 जीबी फ्री डाटा भी दिया जाएगा।
फीचर्स: इस फोन में 5.99 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720X1440 है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 3/4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो 2.0 माइक्रोन, एचडीआर और एलईडी फ्लैश से लैस है। इसके साथ ही 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल (डेप्थ सेंसर) का रियर कैमरा भी दिया गया है। 12 मेगापिक्सल वाला सेंसर एफ/2.2 अपर्चर, 1.25 माइक्रोन और पीडीएफ से लैस है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3080 एमएएच की बैटरी दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।