Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    200MP कैमरा वाला Honor 90 स्मार्टफोन भारत में 14 सितंबर को होगा लॉन्च, जानें क्या होंगी खूबियां

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Thu, 07 Sep 2023 12:19 PM (IST)

    Honor 90 Smartphone Launching On 14 September 2023 Honor 90 को भारतीय ग्राहकों के लिए बहुत जल्द लॉन्च किया जा रहा है। Honor 90 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट का खुलासा हो गया है। Honor ने अपकमिंग स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट की जानकारी साझा की है। कंपनी Honor 90 को 14 सितंबर को लॉन्च करने की तैयारियों हैं। Honor 90 की पहला लुक नए टीजर से सामने आया है।

    Hero Image
    3840Hz डिमिंग डिस्प्ले वाला Honor 90 भारत में इस दिन होने जा रहा लॉन्च

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Honor 90 को भारतीय ग्राहकों के लिए बहुत जल्द लॉन्च किया जा रहा है। Honor 90 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट का खुलासा हो गया है। Honor ने अपकमिंग स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट की जानकारी साझा की है। कंपनी Honor 90 को 14 सितंबर को लॉन्च करने की तैयारियों हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honor 90 का टीजर पेज हुआ लाइव

    Honor 90 का टीजर पेज ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर जारी किया गया है। Honor 90 की पहला लुक भी इस टीजर से सामने आया है।

    Honor के अपकमिंग स्मार्टफोन को Emerald Green कलर में दिखाया गया है। दरअसल, भारत से पहले Honor का Honor 90 स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हो चुका है। फोन को चीन में चार कलर वेरिएंट Diamond Silver, Peacock Blue, Midnight Black, Emerald Green में लाया गया है।

    ये भी पढ़ेंः Special Sale: 8GB रैम और 50MP कैमरा वाला नया रियलमी फोन आज मिल रहा सस्ता, बंपर छूट के लिए केवल 2 घंटे की सेल

    Honor 90 किन खूबियों के साथ आ रहा है

    Honor 90 की खूबियों को लेकर बहुत अधिक जानकारियां आधिकारिक तौर पर नहीं दी गई हैं। लेकिन, फोन को आंखों के लिए दुनिया के सबसे ज्यादा सुरक्षित फोन के रूप में टीज किया गया है।

    टीजर के मुताबिक, Honor 90 को 5 फोल्ड आईप्रोटेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ लाया जा रहा है। इसके अलावा, Honor 90 के डिस्प्ले को लेकर जानकारियां दी गई हैं।

    Honor 90 का डिस्प्ले

    • Honor 90 को क्वाड कर्व्ड स्क्रीन के साथ लाया जा रहा है।
    • फोन में 1.5 रेजोल्यूशन ऑफर किया जा रहा है।
    • फोन में 3840Hz डिमिंग डिस्प्ले दिया जा रहा है।
    • Honor 90 को 1600 Nits पीक ब्राइटनेस फीचर के साथ लाया जा रहा है।

    इसके अलावा, Honor 90 को एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लाया जा रहा है। फोन को 5000mAh बैटरी के साथ लाया जा रहा है।

    ये भी पढ़ेंः Android Phone में 5G का करना चाहते हैं इस्तेमाल, इस सेटिंग को करना होगा इनेबल, फॉलो करें प्रोसेस

    comedy show banner
    comedy show banner