Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AC, TV और पंखे डिस्काउंट पर खरीदने का मौका, ई-कॉमर्स कंपनियां दे रही हैं ये ऑफर्स

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Thu, 15 Mar 2018 11:27 AM (IST)

    फ्लिपकार्ट, अमेजन और स्नैपडील पर 60 फीसदी तक का डिस्काउंट मिल रहा है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    AC, TV और पंखे डिस्काउंट पर खरीदने का मौका, ई-कॉमर्स कंपनियां दे रही हैं ये ऑफर्स

    नई दिल्ली(टेक डेस्क)। सर्दी का मौसम खत्म हो चुका है और गर्मी ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। ऐसे में बढ़ती हुई धूप यूजर्स का ध्यान कुछ जरूरती चीजों की तरफ खींच रही है। गर्मी का मौसम आते ही फ्रीज, एसी और कूलर की ब्रिकी तेजी से बढ़ जाती है, ऐसे में हम अक्सर सुनते आएं हैं कि मांग बढ़ने पर चीजों के दाम बढ़ जाते हैं लेकिन ई कॉमर्स वेबसाइट्स पर ये कवाहत सही नहीं बैठती। इन वेबसाइट्स पर गर्मी के प्रोडक्ट्स पर भारी छूट मिल रही है। अगर आप फ्रीज, एसी या कूलर खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है। हम आपको बताएंगे कौन से प्लेटफॉर्म पर कौन सा प्रोडक्ट कितना सस्ता मिल रहा है, ताकि ये गर्मी आपके जेब पर कोई असर न डाल पाएं। डालते हैं इन कॉमर्स वेबसाइट पर एक नजर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेजन

    फ्रीज पर अमेजन 48 फीसदी तक की छूट दे रहा है(सबसे ज्यादा छूट मिनी फ्रीज पर मिल रहा है)। बात करें कूलर की तो इसपर 30 फीसदी तक की छूट मिल है वहीं सीलिंग फैन्सस पर 50 फीसदी तक की छूट का उपभोक्ता फायदा उठा सकते हैं।

    ये है शुरुआती कीमत

    • अमेजन पर मिनी फ्रीज की शुरुआत 6,400 रुपये से हो रही है।
    • अमेजन पर सिंगल डोर फ्रीज 8,490 रुपए से शुरू हो रहा है।
    • डोर फ्रीज की अमेजन पर शुरुआती कीमत 15,450 रुपए है।
    • अमेजन पर स्पिलिट एसी 5 स्टार के बेसिक मॉडल की शुरुआती कीमत 32,990 रुपए है।
    • वेबसाइट पर कूलर की शुरुआती कीमत 5,000 रुपये है।

    फ्लिपकार्ट

    • स्पिलिट एसी पर कंपनी 35 फीसदी तक का डिस्काउंट दे रही है
    • कूलर पर 60 फीसदी तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
    • नो कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज जैसे ऑफर्स भी यूजर्स को मिल रहे हैं।
    • शुरुआती कीमत
    • मिनी सिंगल डोर फ्रीज की कीमत 6,990 रुपये से शुरू हो रही है।
    • स्टेंडर्ड सिंगल डोर फ्रीज की शुरुआती कीमत 11,499 रुपये है।
    • डबल डोर फ्रीज की शुरुआती कीमत 18,999 रुपये है

    स्नैडपडील

    • स्नैडपडील पर विंडो और स्पिलट एसी पर 40 फीसदी का डिस्काउं मिल रहा है।
    • फ्रीज पर कंपनी 30 फीसदी तक की छूट दे रही है।
    • कूलर पर यूजर्स को 31 फीसदी तक का छूट मिलेगा
    • सीलिंग फैन्स् पर 50 फीसदी तक का डिस्काउंट कंपनी दे रही है।

    यह भी पढें:

    8000 रुपए सस्ता हुआ ओपो F3, जानिए सैमसंग समेत किन फोन्स ने घटाए दाम

    भारत की सड़कों के लिए गूगल मैप में आया नया फीचर, हर लोकेशन की मिलेगी सटीक जानकारी

    Vu ‘Official Android TV’ सीरीज भारत में लॉन्च, शाओमी मी टीवी से होगा मुकाबला