Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेट न्युट्रैलिटी को मिली केन्द्र से मंजूरी, इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स नहीं लगा सकेंगे कोई पाबंदी

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Thu, 12 Jul 2018 04:12 PM (IST)

    केन्द्र सरकार ने इंटरनेट की आजादी बरकरार रखते हुए नेट न्यूट्रैलिटी को मंजूरी दे दी है

    नेट न्युट्रैलिटी को मिली केन्द्र से मंजूरी, इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स नहीं लगा सकेंगे कोई पाबंदी

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। पिछले कई साल से विवादों में चल रही नेट न्यूट्रैलिटी को आखिरकर केन्द्र सरकार ने मंजूरी दे दी। इससे देशभर में इंटरनेट के इस्तेमाल करने में आजादी मिल जाएगी। कोई भी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर ग्राहकों पर किसी भी तरह की पाबंदी नहीं लगा सकता है। कोई भी मोबाइल ऑपरेटर, इंटरनेट सेवा प्रदाता या सोशल मीडिया कंपनी कंटेंट उपलब्ध कराने से लेकर इंटरनेट की स्पीड के मामले में किन्हीं खास या पसंदीदा वेबसाइट को तरजीह नहीं दे पाएंगी। नियमों के उल्लंघन या इंटरनेट की सुविधा देने के मामले में किसी भी तरह का भेदभाव करने पर कड़े दंड का प्रावधान किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूरसंचार आयोग ने बुधवार को टेलिकॉम जगत की नियामक संस्था ट्राई की ओर से सुझाए गए नेट न्यूट्रैलिटी के नियमों को मंजूरी दी। इसके तहत कुछ एप्लीकेशन को छोड़कर बाकी सेवाओं के लिए सेवा प्रदाताओं द्वारा किसी संस्था विशेष को अधिक इंटरनेट स्पीड प्रदान करने की अनुमति नहीं मिलेगी।

    दूरसंचार सचिव अरुणा सुंदरराजन ने कहा, ‘आयोग ने ट्राई की ओर से अनुशंसित नेट न्यूट्रैलिटी को मंजूरी दी है, लेकिन केवल कुछ महत्वपूर्ण सेवाओं को इसके दायरे से बाहर रखा जाएगा। आयोग ने नई दूरसंचार नीति के नाम से चर्चित राष्ट्रीय डिजिटल संचार नीति-2018 को भी मंजूरी दे दी है। अब इसे सरकार की मुहर के लिए कैबिनेट में भेजा जाएगा।

    ट्राई ने पिछले साल नवंबर में जारी अपनी सिफारिशों में सेवा प्रदाताओं द्वारा ऐसे समझौते किए जाने पर पाबंदी लगा दी थी, जिनमें इंटरनेट पर कंटेंट के साथ भेदभाव किया जाता हो, लेकिन पब्लिक इंटरनेट के बजाय केवल इंटरनेट प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करने वाली कुछ सेवाओं को इस पाबंदी से छूट दी गई थी। उस वक्त ट्राई के अध्यक्ष आरएस शर्मा ने कहा था, ‘कुछ सेवाएं ऐसी हैं जहां सेवा की गुणवत्ता अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। यही वजह है कि उन्हें नेट न्यूट्रैलिटी के दायरे से बाहर रखा गया है। इनमें रिमोट सर्जरी, ऑटोनॉमस वाहन और लीज लाइनों के जरिये तैयार इंटरप्राइज-वायर्ड नेटवर्क शामिल हैं।

    बुनियादी ढांचे से ज्यादा जरूरी डिजिटल ढांचा :

    सुंदरराजन ने कहा, ‘आज की बैठक में मौजूद हर व्यक्ति का मानना था कि भारत के लिए भौतिक इन्फ्रास्ट्रक्चर से ज्यादा महत्वपूर्ण डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर है। नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत का कहना था कि हमें जल्द से जल्द जिला स्तर पर डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाना सुनिश्चित करना होगा। उनके मुताबिक, ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ के लिए भारत में आवश्यक नीतिगत वातावरण होना चाहिए।

    नए नियमों के तहत टेलिकॉम ऑपरेटर को रिटेल सेवा प्रदान करने वाले वचरुअल नेटवर्क ऑपरेटर्स (वीएनओ) को डबल टैक्स के दायरे से बाहर रखा गया है। बैठक में शामिल एक अधिकारी का कहना था कि दूरसंचार आयोग ने सभी ग्राम पंचायतों में 12.5 लाख वाई-फाई हॉटस्पॉट स्थापित करने को भी मंजूरी दे दी है। इसके लिए नुकसान की भरपाई के तौर पर छह हजार करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी।

    यह है नेट न्यूट्रलिटी

    • इंटरनेट के कंटेंट बिना भेदभाव सबको मिलें
    • इंटरनेट कंपनियां किसी भी कंटेंट के लिए शुल्क नहीं ले सकतीं
    • बिजली, पानी की तरह मूलभूत सुविधा हो नेट
    • पसंदीदा ग्राहकों को तरजीह नहीं दे सकतीं इंटरनेट कंपनियां
    • अलग-अलग सेवा के लिए अलग-अलग शुल्क न हो

    यह भी पढ़ें

    आइफोन X की तरह दिखने वाला हुवावे का एक और फोन होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

    इन 5 वजहों को जानकर, आप नहीं खरीदेंगे 8GB रैम वाले स्मार्टफोन

    गूगल पे के लिए रोल आउट हुआ नया अपडेट, पेमेंट करना होगा और सुरक्षित

    comedy show banner
    comedy show banner