केवल इन यूजर्स को मिल रही है Google की ये खास AI सुविधा, इस तरीके से कर सकते हैं इस्तेमाल

हाल ही में Google ने अपने सालाना इवेंट में कई नए अलग अपडेट की घोषणा की थी। Search Labs भी उनमें से एक था लेकिन अब कंपनी इस अपडेट को कुछ यूजर्स के लिए पेश किया है। आइये जानते हैं कि किन यूजर्स को इसका फायदा मिलेगा।