Move to Jagran APP

Bard में नए फीचर्स ला रहा है Google, अब सवालों के जवाब के साथ दिखेंगी इमेज

हाल ही में गूगल ने अपने सालाना इवेंट में अपने Ai को पेश किया है। अब कंपनी इसमें कुछ नए फीचर्स जोड़ रही है। बता दें कि अब जब आप बार्ड से कोई सवाल पूछेंगे तो वह आपको इमेज के साथ इसका जवाब देगा। आइये इसके बारे में जानते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyPublished: Wed, 24 May 2023 11:44 AM (IST)Updated: Wed, 24 May 2023 11:44 AM (IST)
Bard में नए फीचर्स ला रहा है Google, अब सवालों के जवाब के साथ दिखेंगी इमेज
Google bard to get new feature include image, know the details here

नई दिल्ली, टेक डेस्क। जहां लगभग पूरी दुनिया Ai की तरफ रुख कर रही है, गूगल का इस साल का सालाना इवेंट भी ज्यादातर Ai आधारित रहा। कंपनी ने इवेंट में अपने चैटबॉट की भी घोषणा की थी। इतना ही नहीं समय-समय पर इसमें नए बदलाव करने पर भी जोर दिया था।

loksabha election banner

इसी सिलसिले को जारी रखते हुए Google ने I/O में घोषणा की कि उसका AI चैटबॉट बार्ड जल्द ही यूजर्स प्रश्नों के जवाबों के साथ विजुअल, जैसे इमेज दिखाएगा। कंपनी ने कहा है कि बदलाव शुरू हो रहा है।

इमेज को लेकर किए क्या अपडेट?

गूगल ने अपने Bard experiment अनाउंसमेंट पेज पर बताया कि अंग्रेजी प्रतिक्रियाओं से शुरू करते हुए, बार्ड अब Google खोज से इमेद का विकल्प ला सकता है, इसलिए आप विजुअल के साथ उपयोगी प्रतिक्रियाएं पासकते हैं। इतना ही नहीं आप बार्ड से सीधे इमेज के लिए भी पूछ सकते हैं। बार्ड प्रत्येक इमेज के लिए एक सोर्स भी दिखाएगा।

क्यों पेश किया गया ये फीचर?

कंपनी बताती है कि यह फीचर लाया क्योंकि इमेज यूजर्स को अपने विचारों को अधिक प्रभावी ढंग से बताने में मदद करती हैं। कंपनी ने कहा कि वे अवधारणाओं को जीवंत कर सकते हैं, सिफारिशों को अधिक प्रेरक बना सकते हैं और जब आप विजुअल जानकारी मांगते हैं तो प्रतिक्रियाओं को बढ़ा सकते हैं।

मिलेगा क्या कुछ खास?

Google के उत्पाद निदेशक जैक क्रॉजिक ने ट्वीट में कहा कि आने वाले हफ्तों में, बार्ड अधिक विजुअल होगा। हम और अधिक भाषाओं के लिए समर्थन जोड़ेंगे, छवियों को जनरेट करने की क्षमता और गूगल लेंस का उपयोग करके छवियों के साथ बार्ड को संकेत देंगे।

ये अपडेट भी बनेंगे हिस्सा

कंपनी द्वारा कुछ अपडेट की घोषणा के 8 दिन बाद यह विकास हुआ है। Google ने बार्ड को बड़े भाषा मॉडल में विकसित अग्रिमों को शामिल करके बेहतर संक्षेपण क्षमताओं के साथ अपडेट किया। यह बार्ड को जानकारी का सारांश देने में बेहतर मदद करेगा। बता दें कि यह तब मददगार होता है, जब यूजर किसी विषय का सार जल्दी से पाना चाहते हैं।

यह सुविधा एक सलाह के साथ आती है कि "बार्ड हमेशा इसे सही नहीं होगा, लेकिन आपकी प्रतिक्रिया से सुधार करता रहेगा। दूसरा अपडेट यह है कि बार्ड अब यूजर्स को यह पहचानने में मदद कर सकता है कि प्रतिक्रिया के कौन से हिस्से स्रोत से मेल खाते हैं। इसके साथ ही स्रोतों के साथ प्रतिक्रियाओं के लिए आपको प्रतिक्रिया के साथ संख्याएं दिखाई देंगी। संख्याओं पर क्लिक करके अब आप टेक्स्ट के उस भाग की पहचान कर पाएंगे, जो सोर्स से मेल खाता है और आसानी से उस पर नेविगेट कर सकता है। इससे यूजर्स के लिए यह समझना आसान हो जाएगा कि प्रतिक्रिया के कौन से हिस्से किसी स्रोत से मेल खाते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.