Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक ही कमरे में मल्टीपल डिवाइस के साथ वर्चुअल मीटिंग लेना हुआ अब आसान, Google Meet में जुड़ा एक तगड़ा फीचर

    Updated: Thu, 23 May 2024 01:30 PM (IST)

    गूगल ने अपने मीट (Google Meet) यूजर्स के लिए अडैप्टिव ऑडियो (Adaptive audio Feature) नाम से एक नया फीचर पेश किया है। दरअसल इस फीचर से पहले गूगल मीट के साथ एक ही कमरे में मल्टीपल लैपटॉप और डिवाइस को इस्तेमाल करने के साथ ऑडियो से जुड़ी परेशानियां आती थीं। अडैप्टिव ऑडियो फीचर के साथ साउंड इको और मल्टीपल डिवाइस के साथ फीडबैक देने को लेकर परेशानी नहीं आएगी।

    Hero Image
    एक ही कमरे में मल्टीपल डिवाइस के साथ वर्चुअल मीटिंग लेना हुआ अब आसान

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल ने अपने मीट (Google Meet) यूजर्स के लिए अडैप्टिव ऑडियो (Adaptive audio Feature) नाम से एक नया फीचर पेश किया है।

    इस फीचर के साथ गूगल मीट का इस्तेमाल कर वर्चुअल मीटिंग के दौरान यूजर की ऑडियो से जुड़ी कई परेशानियों को दूर हो जाएंगी।

    दरअसल, इस फीचर से पहले गूगल मीट के साथ एक ही कमरे में मल्टीपल लैपटॉप और डिवाइस को इस्तेमाल करने के साथ ऑडियो से जुड़ी परेशानियां आती थीं।

    अडैप्टिव ऑडियो फीचर (Adaptive audio Feature) के साथ साउंड इको और मल्टीपल डिवाइस के साथ फीडबैक देने को लेकर परेशानी नहीं आएगी।

    अडैप्टिव ऑडियो फीचर क्या है

    अडैप्टिव ऑडियो फीचर (Adaptive audio Feature) के साथ ऑडियो स्ट्रीम्स को स्मार्ट तरीके से मैनेज किया जा सकेगा। गूगल मीट एक ही लोकेशन पर मल्टीपल डिवाइस होने के साथ यह ऑटो डिटेक्ट कर लेगा।

    इसके बाद गूगल मीट पर सेम लोकेशन वाले डिवाइस के माइक्रोफोन और सिंक्रोनाइज हो जाएंगे। ऐसा होने के साथ ही सेम लोकेशन में होने के बावजूद इन डिवाइस में इको-फ्री ऑडियो की सुविधा मिलेगी।

    फीचर की मदद से यूजर का काम होगा आसान

    इस नए फीचर के साथ कॉन्फ्ररेंस रूम या मल्टीपल लैपटॉप इस्तेमाल होने वाली स्पेस से भी मीट का आसानी से इस्तेमाल किया जा सकेगा।

    अडैप्टिव ऑडियो फीचर (Adaptive audio Feature) के साथ ऑप्टिमल ऑडियो पिकअप के लिए सिंगल लैपटॉप के साथ भीड़ लगाने की जरूरत भी खत्म हो जाएगी।

    ये भी पढ़ेंः Google Meet: इधर आपने सवाल पूछने के लिए उठाया हाथ, उधर तुरंत मिल जाएगी खबर

    अडैप्टिव ऑडियो फीचर कैसे होगा इनेबल

    दरअसल, अडैप्टिव ऑडियो फीचर (Adaptive audio Feature) एक ही लोकेशन के साथ मल्टीपल डिवाइस होने को ऑटो -डिटेक्ट करता है। इस फीचर को मैन्युअली इनेबल करने की जरूरत नहीं होगी।

    जैसी ही गूगल मीट इसे डिटेक्ट कर लेगा यूजर को उनकी स्क्रीन पर एक नोटिफिकेशन नजर आने लगेगा। यूजर को लैपटॉप स्क्रीन पर "Merged audio" एक्टिव होने की जानकारी मिलेगी।

    अच्छी बात ये है कि यूजर चाहे तो इस फीचर को डिसेबल भी कर सकता है। बता दें, यह फीचर फिलहाल Gemini Enterprise, Gemini Business, Gemini Education, Gemini Education Premium plans के साथ Google Workspace कस्टमर के लिए रोलआउट किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें