Google Meet पर मीटिंग के दौरान कैसे लॉक करें वीडियो, इन स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से हो जाएगा काम
Google अपने यूजर्स के लिए आए दिन नए फीचर्स लाता रहता है ताकि यूजर आसानी से इसके प्रोडक्ट का लाभ उठा सकते है। इसी तरह कंपनी अपने गूगल मीट के लिए कुछ फीचर्स लाता है। ऐसा ही एक फीचर कैमरा लॉक भी है जो मीटिंग के दौरान आपकी वीडियो को लॉक करता है। आइये जानते हैं कि ये फीचर कैसे काम करता है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Google मीट विभिन्न उपयोगी सुविधाएं देता है, जो यूजर्स को बेहतर तरीके से मीटिंग आयोजित करने में मदद करती हैं। ऐसा ही एक फीचर मीटिंग में मौजूद सभी प्रतिभागियों के वीडियो को लॉक करने की क्षमता है।
यह सुविधा मीटिंग मेजबानों को उनकी मीटिंग पर अधिक कंट्रोल देती है, जिससे उन्हें यह तय करने की सुविधा मिलती है कि वे कब उपस्थित लोगों को मीटिंग के विभिन्न स्तरों में जोड़ना चाहते हैं।
कैमरा लॉक फीचर
ये सुविधा मीटिंग होस्ट या को-होस्ट के पास होते हैं। होस्ट के पास कैमरा लॉक सक्रिय करने की क्षमता है, जो सभी प्रतिभागियों को अपने वीडियो कैमरों का उपयोग करने से रोकता है। जब आप कैमरा लॉक बंद करना चुनते हैं, तो मीटिंग में मौजूद सभी लोग अपने वीडियो फीड का दोबारा उपयोग कर सकते हैं।
कैसे काम करता है फीचर
बता दें कि कैमरा लॉक आपको या किसी अन्य को-होस्ट को प्रभावित नहीं करता है; आप अभी भी जरूरत के हिसाब से अपने वीडियो का उपयोग कर सकते हैं। कैमरा लॉक सक्षम करने के लिए, आप अपने कंप्यूटर या iOS डिवाइस से ऐसा कर सकते हैं और ये सेटिंग मीटिंग से जुड़े सभी डिवाइसों पर लागू की जाएगी। ध्यान रखें कि एक बार किसी प्रतिभागी का वीडियो लॉक हो जाने पर, वे अपनी स्क्रीन प्रस्तुत या साझा नहीं कर पाएंगे।
इन बातों का रखें ध्यान
जब आप वीडियो लॉक चालू करते हैं, तो मोबाइल पार्टिसिपेंट को मीटिंग से हटाया जा सकता है अगर उनके डिवाइस में मीट या जीमेल ऐप का सबसे अपडेटेड वर्जन नहीं होगा।
इसके अलावा एंड्रॉइड अपडेट ओएस वर्जन या आईओएस वर्जन 12 नहीं होने पर भी वे मीटिंग से बाहर हो जाएंगे। एक बार जब आप वीडियो लॉक बंद कर देते हैं, तो हटाए गए प्रतिभागी फिर से शामिल हो सकते हैं।
Google मीट कॉल पर वीडियो को लॉक करना
- सबसे पहले चल रही मीटिंग के दौरान आपको स्क्रीन के नीचे दाईं ओर जाना होगा।
- अब आपको होस्ट कंट्रोल्स पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद एक साइड पैनल खुलेगा।
- अब साइड पैनल से आप कॉल में मौजूद सभी प्रतिभागियों के वीडियो फीड को बंद और चालू कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।