Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूगल लाएगा नया आपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड P, आईओएस से होगा कड़ा मुकाबला

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Sat, 17 Feb 2018 08:31 AM (IST)

    आईओएस यूजर को रिझाने के लिए गूगल जल्द लॉन्च कर सकता है एंड्रॉयड P

    गूगल लाएगा नया आपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड P, आईओएस से होगा कड़ा मुकाबला

    नई दिल्ली(टेक डेस्क)। एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो एंड्रॉयड ओरियो अब तक का सबसे लेटेस्ट ओएस है। एंड्रॉयड ओरियो में कई नए फीचर्स दिए गए हैं। ज्यादातर स्मार्टफोन कंपनियां अपने डिवाइस में एंड्रॉयड ओरियो का ऑपरेटिंग सिस्टम दे रही हैं। लेकिन इसके बाद भी अभी महज 1.1 फीसदी स्मार्टफोन हैं जिनमें ये ओएस दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूगल अब एंड्रॉयड ओरियो के बाद एंड्रॉयड P ऑपरेटिंग सिस्टम जारी करेगा। कंपनी अल्फाबेट के आधार पर ऑपरेटिंग सिस्टम को नाम देगी। खबरों के मुताबिक कंपनी सॉफ्टवेयर का लुक चेंज करने पर काम कर रही है। कंपनी की इस रणनीति को आईफोन यूजर्स को रिझाने के तौर पर भी देखा जा रहा है।

    खबरों के मुताबिक एप्पल इस बार आईओएस के नए वर्जन के डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं करेगा, इसके चलते गूगल की ये रणनीति कामयाब साबित हो सकती है। माना जा रहा है कि एप्पल इस बार परफॉरमेंस और एक्सपीरियंस को बेहतर करने पर ध्यान दे रहा है।

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गूगल इस बार एंड्रॉयड के नए वर्जन में आईफोन एक्स जैसा ही नॉच सपोर्ट देगा। इसके अलावा एंड्रॉयड P में मल्टिपल स्क्रीन का भी सपोर्ट दिया जा सकता है। उम्मीदें ये भी है कि सैमसंग फोल्डेबल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है, ऐसे में गूगल का नया ऑपरेटिंग सिस्टम यूजर को एक अलग अनुभव देगा।

    गूगल इस बार एंड्रॉयड में थर्ड पार्टी ऐसिस्टेंट को भी शामिल कर सकता है, इससे गूगल ऐसिस्टेंट और भी बेहतर हो सकेगा। खबरों के मुताबिक गूगल मार्च तक एंड्रॉयड P का पहला डेवेलपर प्रिव्यू जारी कर सकता है।

    यह भी पढ़ें:

    जल्द लॉन्च होगा तीन स्क्रीन वाला स्मार्टफोन, देखिए क्या होगी खासियत

    स्मार्टफोन बाजार में तकनीक का होगा महामुकाबला, इन प्रोडक्ट्स पर टिकी हैं निगाहें

    अपने स्मार्टफोन के वीडियो कॉल से लेकर टेस्ट मैसेज तक को इस तरह करें रिकॉर्ड 

    comedy show banner